Muzaffarnagar News: पुलिस का अपराधियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक, 15 घंटे में 6 मुठभेड़ 8 अपराधी गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: पिछले 15 घंटे के अंदर पांच अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई 6 मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर पुलिस ने 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

Amit Kaliyan
Published on: 13 May 2025 6:50 PM IST
Muzaffarnagar news in hindi
X

police surgical strike against criminals 6 encounters 8 criminals arrested (social media)

Muzaffarnagar News: पिछले 15 घंटे के अंदर पांच अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई 6 मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर पुलिस ने 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनमें 7 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। मुजफ्फरनगर पुलिस कि अपराधों के खिलाफ हुई इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अपराध जगत में हलचल मच गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार द्वारा अपराधियों के खिलाफ सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 का इनाम भी दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार ने आज मुजफ्फरनगर में एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया है कि मुजफ्फरनगर में पिछले 15 घंटे के अंदर 6 मुठभेड़ हुई है 7 तारीख से लेकर और आज तक कल 15 मुठभेड़ मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा की गई है। पिछली रात मुजफ्फरनगर के पांच अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में आठ अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें 7 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं।

तीन बदमाश पर इनाम घोषित था

1 अपराधी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 7 देसी तमंचे 315 बोर के , भारी मात्रा में कारतूस और साथ मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से जावेद और शाहिद बहुत शातिर किस्म के अपराधी हैं यह दोनों बदमाश अंतर राज्य स्तर पर घटनाओं को अंजाम देते थे। यह दोनों बदमाश उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश और गुजरात में इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। जावेद ने अभी हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 10 लख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इन अपराधियों में तीन बदमाश ऐसे हैं जिन पर इनाम घोषित था ।

1 / 10
Your Score0/ 10
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!