×

Muzaffarnagar News: मंत्री ने पकड़ा भ्रष्टाचार, खुद अपने हाथों से सड़क निर्माण की सामग्री को खोदकर किया चेक

Muzaffarnagar News: सड़क को खुदवाया गया और मंत्री जी ने खुद मैटेरियल की क्वालिटी को चेक किया। जिससे नाराज मंत्री जी ने तुरंत सड़क निर्माण के कार्य को रुकवा कर इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Amit Kaliyan
Published on: 28 Jun 2025 6:15 PM IST
Minister Kapil Dev Agarwal excavates road construction materials, checks, catches corruption
X

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सड़क निर्माण की सामग्री को खोदकर किया चेक, पकड़ा भ्रष्टाचार (Photo- Newstrack)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल उस समय बिफर गए जब 30 वर्ष बाद बन रही नगर की रुड़की रोड से मदीना चौक की सड़क का निर्माण कार्य उन्हें नागवारा लगा।

दरसअल, हुआ यूं कि शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल अचानक से अपने लाव लश्कर के साथ रुड़की रोड से मदीना चौक तक पौने चार करोड़ रुपये की लागत से बन रही सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

मंत्री जी ने खुद मैटेरियल की क्वालिटी को चेक किया

निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा पाया गया कि सड़क निर्माण कार्य की क्वालिटी से समझौता किया गया है जिसके चलते मौके पर मौजूद निर्माण खंड की जूनियर इंजीनियर मीनाक्षी से जब मंत्री जी ने सड़क के बारे में बात की तो उन्होंने भरपूर अपनी सफाई दी लेकिन मंत्री जी संतुष्ट नहीं हुई। जिसके बाद सड़क को खुदवाया गया और मंत्री जी ने खुद मैटेरियल की क्वालिटी को चेक किया।

जिससे नाराज मंत्री जी ने तुरंत सड़क निर्माण के कार्य को रुकवा कर इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया

इसके बारे में जानकारी देते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि "मार्ग जो पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्माणधीन है, रुड़की रोड से लेकर के मदीना चौक होते हुए सरवट फाटक तक लगभग पौने चार करोड रुपए की लागत से सड़क बन रही है। बहुत लंबे संघर्ष के बाद सड़क निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के द्वारा स्वीकृत हुई थी। आज मौके पर मैं यहां पहुंचा तो मैं देख रहा हूं कि सड़क निर्माण मेटेरियल की क्वालिटी अच्छी नहीं है।

सड़क निर्माण का काम रोका गया

जो बेड बनाया गया उसकी क्वालिटी भी अच्छी नहीं है, गहराई उसकी बहुत कम है, जो थिकनेस उसकी है, उसकी थिकनेस के साथ कंप्रोमाइज किया गया है। अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए इस काम को रोक दिया गया है, तत्काल मौके पर और काम की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा। मैं दोबारा फिर यहां साइट पर आऊंगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story