Pilibhit News: टोटियों में बहने लगी पानी की धारा, 20 वर्षों बाद मोहल्ले के निवासियों के खिले चेहरे

Pilibhit News: पेयजल सप्लाई के लिए मोहल्ले के लोगों की लगातार मांग होती रही। इस मोहल्ले में पानी की पुरानी पाइपलाइन पड़ी हुई थी, लेकिन पानी नहीं आता था।

Pranjal Gupata
Published on: 21 Aug 2025 3:53 PM IST
20 Years Later Water Stream in I Toti
X

20 वर्षों बाद आई टोटियों में पानी की धारा (Photo- Newstrack)

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद की पीलीभीत नगरपालिका परिषदके वार्ड 25 के मोहल्ला पूरनमल के निवासियों के चेहरे उस वक्त खिल उठे जब 20 वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद उनके घरों की टोटियों में पानी की धार निकली।

घरों में पानी पहुंचने पर यहां के लोगों ने अध्यक्ष सभासद और जलकल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है। शहर के मोहल्ला पूरनमल में पिछले 20 वर्ष से घरों की टोंटियां सूखी पड़ी थी। पानी नहीं आता था। पेयजल सप्लाई के लिए मोहल्ले के लोगों की लगातार मांग होती रही। इस मोहल्ले में पानी की पुरानी पाइपलाइन पड़ी हुई थी, लेकिन पानी नहीं आता था।

घोटाले की भेंट चढ़ गई थी अमृत योजना

अमृत योजना के तहत लगभग 5 वर्ष पहले इस मोहल्ले में फिर से नई पाइपलाइन डाली गई। नए कनेक्शन भी दिए गए लेकिन घरों की टोटियों में पानी फिर भी नहीं पहुंचा। घोटाले की भेंट चढ़ी अमृत योजना में जल निगम के ठेकेदार अपना काम खानापूर्ति करके चले गए। लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही।


पिछले दिनों मोहल्ले के लोगों ने इस संबंध में नगर पालिका पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल और सभासद साकेत सक्सेना से घरों में पानी पहुंचवाने के लिए कहा। इसके बाद पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने जलकल विभाग को इस काम में जुट जाने के लिए बोला। नगरपालिका में जलकल विभाग की अवर अभियंता राजरानी ने सभासद साकेत सक्सेना के साथ मोहल्ले की गली-गली में घूम कर निरीक्षण किया। कुछ जगह गड्ढे खुदवा कर पाइपलाइन चेक की गई।

जलकल विभाग के प्रभारी तारिक हसन खां की देखरेख में व पूर्व जलकर प्रभारी सेवानिवृत्त राकेश कुमार के अनुभव लेकर इमरान, मोहम्मद मियां ने लगातार दो-तीन दिन तक जगह-जगह पाइपलाइन चेक करके पानी को मोहल्ले में पहुंचने का प्रयास किया।

मोहल्ले के लोगों ने अधिकारी, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया

कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के चलते आज दोपहर बाद मोहल्ले के घरों की टोटियों से पानी की तेज धार निकल पड़ी। मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल सभासद साकेत सक्सेना और पालिका के जलकल विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों का आभार भी व्यक्त किया है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!