TRENDING TAGS :
Pilibhit News: पीलीभीत नगर पालिका में सीएम की वीसी, स्मार्ट सिटी योजना पर दिए निर्देश
Pilibhit News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत नगर पालिका परिषद की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आमदनी बढ़ाने, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व स्मार्ट सिटी योजना पर निर्देश दिए।
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में नगर पालिका परिषद पीलीभीत कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल और सभासद शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने पालिका की आमदनी बढ़ाने के निर्देश दिए।
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि बनाने के सुझाव दिए जिससे कि आय बढ़े। कहा कि नगर पालिका को स्मार्ट सिटी बनाने को पैसा भेजने वाले हैं। बताया कि भाजपा सरकार आने के बाद परिवर्तन दिखाई दिए, लेकिन अभी भी और संभावनाएं हैं। प्रदेश की जीडीपी बढ़ी है, हम और भी बढ़ाएंगे। आज हमारी सड़कें अच्छी हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हुआ है।
भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प
कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत आज अमृत काल की ऐतिहासिक यात्रा पर अग्रसर है। स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प प्रत्येक भारतीय के हृदय में नई ऊर्जा और उमंग का संचार कर रहा है। इस महा यात्रा में उत्तर प्रदेश में स्वयं को विकसित भारत का अग्रदूत बनने का लक्ष्य तय किया है।
विगत साढ़े आठ वर्षों की अभूतपूर्व विकास यात्रा के आप सभी साक्षी और सहभागी रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जनता के अटूट विश्वास ने मिलकर वह सशक्त आधार निर्मित किया है, जिस पर आज उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य के कलंक से उभर कर नए भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है।
इस मौके पर मौजूद रहे
वीसी में डॉ आस्था अग्रवाल, सभासद साकेत सक्सेना, वतनदीप मिश्रा, राशिद हुसैन, सुनीता सिंह, निर्मल सिंह, विकास बाबू, विपिन कुमार राजू फौजी, अनस अंसारी, निज़ाक़त अली कादरी, मोहम्मद शरीफ, लिपिक संतोष सक्सेना, टीएस कमलेश यादव, लेखाकार रोशन लाल, रवि कुमार, राहुल सक्सेना, फुरकान उस्मानी, अशरफ, गगन कुमार, नाजिम आदि पालिका के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!