Pilibhit News: नगर पालिका ने शुरू की रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, पांच टीमों का हुआ गठन

Pilibhit News: इस कार्य के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं जो बाजार बंद होने के बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में झाड़ू और सफाई का काम करेंगी।

Pranjal Gupata
Published on: 2 Aug 2025 6:30 PM IST (Updated on: 2 Aug 2025 6:49 PM IST)
Pilibhit News: नगर पालिका ने शुरू की रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, पांच टीमों का हुआ गठन
X

नगर पालिका ने शुरू की रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था   (photo: social media )

Pilibhit News: शहरवासियों को सुबह उठते ही स्वच्छ और चमकती सड़कों का अनुभव हो, इस उद्देश्य से नगर पालिका पीलीभीत ने एक नई पहल की शुरुआत की है। पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल के निर्देश पर शुक्रवार रात से रात्रिकालीन सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। इस कार्य के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं जो बाजार बंद होने के बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में झाड़ू और सफाई का काम करेंगी।

सफाई कर्मचारियों की रातभर की मेहनत

शुक्रवार रात नगर पालिका के सफाई कर्मचारी झाड़ू, पानी और अन्य उपकरणों के साथ शहर की मुख्य सड़कों पर सफाई करते नजर आए। साथ ही पालिका के अधिकारी पर मौजूद रहकर दिशा-निर्देश देते रहे। सफाई निरीक्षक साबिर अली ने बताया कि पांच टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है, जिनका विवरण इस प्रकार है:

रात्रिकालीन सफाई टीमों का रूट विवरण:

टीम 1: कोतवाली → ड्रमंडगंज चौराहा → छिपियान मस्जिद → चावला चौराहा → गैस चौराहा → थाना सुनगढ़ी → छतरी चौराहा → स्टेशन चौराहा

टीम 2: डिग्री कॉलेज चौराहा → जीजीआईसी → थाना सुनगढ़ी → गांधी स्टेडियम → गौहनिया चौराहा

टीम 3: एकता सरोवर → लकड़ी मंडी → बरेली दरवाजा → जेपी रोड → चौक बाजार → कमल्ले का चौराहा

टीम 4: कोतवाली → आयुर्वेदिक कॉलेज → खकरा चौकी → नकटादाना चौराहा

टीम 5: पुरानी तहसील → सुनहरी मस्जिद चौराहा → रंगीलाल चौराहा → लाल रोड बिजली घर → आईटीआई चौराहा

पालिकाध्यक्ष का उद्देश्य

पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने बताया कि,"शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए रात्रिकालीन सफाई जरूरी है। दिन में बाजार खुला होने के कारण सफाई कार्यों में बाधा आती है। इसलिए यह नई पहल शुरू की गई है।"

उन्होंने यह भी कहा कि अभी पांच टीमों के साथ शुरुआत की गई है, लेकिन जन प्रतिक्रिया सकारात्मक रही तो अन्य क्षेत्रों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।

यह पहल न केवल स्वच्छ भारत मिशन को समर्थन देती है, बल्कि शहर के सौंदर्य और नागरिकों के स्वास्थ्य के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!