TRENDING TAGS :
Pilibhit News: कृषि भवन कार्यालय के कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल जारी
Pilibhit News: बोर्ड बैठक में किसानों को हो रही यूरिया की किल्लत को लेकर जिला पंचायत सदस्य व कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह के बीच तीखी नोक झोक हुई।
कृषि भवन कार्यालय के कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल जारी (photo: social media )
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में बीती 17 जुलाई को जिला पंचायत कार्यालय सभागार में जिला पंचायत की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। वहीं जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष व समस्त सदस्यों के अलावा तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बोर्ड बैठक में किसानों को हो रही यूरिया की किल्लत को लेकर जिला पंचायत सदस्य व कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह के बीच तीखी नोक झोक हुई।
जिला पंचायत के वार्ड 32 की सदस्य स्मृति पाठक की गैरमौजूदगी में उनके पति नितिन पाठक बैठक में मौजूद थे और कृषि अधिकारी से यूरिया की किल्लत को लेकर कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह से कई सवाल जवाब हुए। इसी दौरान बार्ड 32 की सदस्य स्मृति पाठक के पति नितिन पाठक के ड्राइवर अनमोल ने कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह का कॉलर पकड़कर उनके झापड़ जड़ दिया एवं गाली गलौज कर अभद्रता की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
बही इस पूरे मामले को लेकर कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह ने पुलिस से लिखित शिकायत की और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। पर मुकदमा दर्ज होने के बाबजूद पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नही कर सकी।
बही बीते दिन कृषि भवन कार्यालय के समस्त कर्मचारी लामबंद होते हुए कलम बन हड़ताल पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। तब मामले की गंभीरता समझते हुए जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने समस्त कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए जल्द गिरफ्तारी करने के आदेश जारी किए। लेकिन 48 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाबजूद पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। आज भी कृषि भवन कार्यालय के समस्त कर्मचारी कलम बंद हड़ताल पर बैठे हुए है। समस्त कर्मचारियों की मांग है कि दोनों आरोपियों की जब तक गिरफ्तारी नही होगी तब तक यह कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी।
कौन है यह नितिन पाठक
आपको बता दे कि जिला पंचायत के बार्ड 32 से जिला पंचायत की स्मृति पाठक सदस्य है। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में स्मृति पाठक की जगह नितिन पाठक बैठक में शामिल हुए। नितिन पाठक गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के बीसलपुर प्रभारी भी है।
क्या कुछ कहा कर्मचारियों ने
बही कृषि भवन कार्यलय के कर्मचारियों का साफ तौर से कहना है कि जब जिला पंचायत की बोर्ड बैठक होती है तो जिला पंचायत की महिला सदस्य जो चुन कर आती है। उनकी जगह उनके पिता, उनके ससुर, उनके पुत्र आदि लोग जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में सम्मलित होते है,जो कि बिल्कुल गलत है। बार्ड 32 से जिला पंचायत सदस्य स्मृति पाठक है और उनकी जगह उनके पति नितिन पाठक जो कि भाजपा नेता है, वो बैठक में सम्मलित होते है,जो नही होना चाहिए था।
बैठक में यूरिया की किल्लत को लेकर सवाल जवाब हो रहे थे। नितिन पाठक ने पहले तो कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल को पानी की बोतल फेंक कर मारी फिर उनके इशारे पर उनके ड्राईवर अनमोल ने कृषि अधिकारी का कॉलर पकड़कर झापड़ जड़े, सरासर गलत है जो कि बिल्कुल बर्दास्त नही किया जाएगा। फिर नितिन पाठक भाजपा के नेता है सत्ता उनकी है सरकार उनकी है यूरिया की किल्लत को लेकर सरकार से बात करे। आखिर यूरिया की किल्लत क्यो है। फिलहाल जब तक दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नही होगी तब तक यह कलम बंद हड़ताल यू ही जारी रहेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!