TRENDING TAGS :
Pilibhit News: सावन में कांवड़ियों के लिए विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
Pilibhit News: शहर के मुख्य मार्गों का निरीक्षण करके अधिशासी अधिकारी को प्रतिदिन डंपिंग पॉइंट और कूड़ा डाले जाने वाले स्थानों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।
सावन में कांवड़ियों के लिए विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश (photo: social media )
Pilibhit News: पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने सावन के पावन महीने में कछला और हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों के लिए शहर में विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों का निरीक्षण करके अधिशासी अधिकारी को प्रतिदिन डंपिंग पॉइंट और कूड़ा डाले जाने वाले स्थानों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक सोमवार से पहले वाली रात कांवड़ियों के जाने वाले मार्गों पर झाड़ू लगवाने के बाद कूड़ा उठाने और चूने से सड़को को सजाने को कहा है।
कांवरियों के मार्ग पर पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा गंदगी मिलने पर जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है। दरअसल नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने शनिवार को शहर में मुख्य मार्गों पर कूड़ा एकत्र किए जाने वाले स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पूरे सावन भर कावड़ यात्रियों के मार्गो पर सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।
मार्गो पर निकालकर स्थलीय निरीक्षण प्रतिदिन
डॉ आस्था ने निर्देश दिए कि अधिशासी अधिकारी स्वयं इन मार्गो पर निकालकर स्थलीय निरीक्षण प्रतिदिन करें, जिससे कावड़ यात्रियों को दिक्कत न होने पाए। मंदिरों के आसपास प्रतिदिन झाड़ू लगाकर कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि श्रावण मास में गंगा जल लेकर हजारों कांवड़ यात्री शहर के नौगवां चौराहा और ईदगाह चौराहा से होते हुए शहर में प्रवेश करते हैं। कांवरिया दूधिया नाथ मंदिर से होते हुए लेखराज चौराहा, गीता मंदिर रोड, लोहा बाजार और लकड़ी मंडी जाटों चौराहा से होते हुए बरेली दरवाजा की ओर जाते हैं। इसके बाद वे गौरीशंकर मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं। काफी संख्या में कांवरिया स्टेशन रोड स्थित अर्धनारीश्वर मंदिर पर भी जल चढ़ाने पहुंचते हैं। इस बीच रास्ते में जहां-जहां डंपिंग पॉइंट बने हुए हैं, वहां सुबह जल्दी कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जाए।
मौके पर रहकर मॉनिटरिंग
सड़क को साफ किया जाए और दिन में लगातार सफाई नायक मौके पर रहकर मॉनिटरिंग करें। जिससे कि कांवड़ यात्रियों के मार्ग पर सफाई व्यवस्था बिल्कुल ठीक रहे। उन्होंने सफाई निरीक्षक से भी कहा कि वे लगातार पूरे सावन के महीने में इन मार्गों पर लगातार निरीक्षण करते रहेंगे। सावन के सोमवार से पहले वाली रात में कवर यात्रियों के मार्ग पर झाड़ू लगाई जाएगी और चूने से सड़कों को सजाया जाएगा, जिससे कि सोमवार को सुबह से श्रद्धालु स्वच्छ सड़क से होते हुए मंदिरों की ओर प्रस्थान करेंगे। प्रमुख शिवालयों के पास पालिका की ओर से पानी के टैंकर भी खड़े किए जाएंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge