TRENDING TAGS :
Raebareli News: DM हर्षिता माथुर ने स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति पर दिया ज़ोर, लापरवाही पर हुईं सख्त
Raebareli News: रायबरेली में डीएम हर्षिता माथुर ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक में लापरवाही पर डीपीएम (एनएचएम) को फटकार लगाई, कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश।
DM हर्षिता माथुर ने स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति पर दिया ज़ोर, लापरवाही पर हुईं सख्त (Photo- Newstrack)
Raebareli News: रायबरेली। जिलाधिकारी (डीएम) हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं और नियमित टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। डीएम ने कहा कि जिले में किसी भी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निष्क्रिय आशाओं पर कार्रवाई न करने पर फटकार
समीक्षा के दौरान डीएम ने पिछली बैठक के निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली। निष्क्रिय आशा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई न करने पर डीपीएम (एनएचएम) राकेश को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि अगली बैठक तक सभी निष्क्रिय आशाओं पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, अन्यथा विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
लापरवाह कर्मचारियों पर चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश
डीएम ने सीएमओ नवीन चंद्रा को निर्देशित किया कि लापरवाह चिकित्सक और कर्मचारियों को तुरंत चेतावनी पत्र जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, नवजात शिशु देखभाल, परिवार नियोजन और टीकाकरण के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत हासिल किया जाए।
दवाओं और स्टाफ की उपलब्धता पर सख्त निर्देश
डीएम ने सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता और चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने आशा और एएनएम का वेतन समय से जारी करने और ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य समितियों की बैठकें नियमित रूप से कराने के भी निर्देश दिए।
डीएम ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्राम स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने का भी आदेश दिया। बैठक में सीएमओ नवीन चंद्रा, सीएमएस डॉ. निर्मला साहू, डीपीएम राकेश और डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. सी. लाल समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


