TRENDING TAGS :
Azamgarh News : DM ने बैठक में जताई नाराजगी, लापरवाही करने पर 38 आशाओं के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश
Azamgarh News: आजमगढ़ में डीएम ने स्वास्थ्य समिति बैठक में लापरवाही पर नाराजगी जताई।
DM ने बैठक में जताई नाराजगी, लापरवाही करने पर 38 आशाओं के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश (Photo- Newstrack)
Azamgarh News: 30 अगस्त आजमगढ़ जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लंबित भुगतान पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस देने का निर्देश दिया गया, वहीं कार्य न करने वाली 38 आशाओं के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में जनपद प्रदेश में चौथे स्थान पर है, जिस पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि अन्त्योदय कार्डधारकों का शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाया जाए। प्रसव सेवाओं में शून्य प्रगति करने वाली आशाओं पर कार्यवाही की संस्तुति करते हुए उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
नियमित टीकाकरण की समीक्षा में जिलाधिकारी ने यू-विन पोर्टल पर एएनएम द्वारा डेटा फीडिंग सुनिश्चित कराने को कहा और एएनएम को पुनः प्रशिक्षण देने का आदेश दिया। रिक्त उपकेंद्रों पर 2–3 कार्यदिवस में एएनएम की तैनाती करने तथा जहां दोहरी तैनाती है, वहां स्थानांतरण सुनिश्चित करने को कहा।
बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जिलाधिकारी ने एचएमआईएस पोर्टल पर 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन वाले बच्चों की पहचान कर उन्हें आयरन की गोली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनीमिक बच्चों का विशेष चिन्हांकन कर पंजीकरण की प्रगति बढ़ाई जाए। आशा और एएनएम के माध्यम से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर भी बल दिया गया।एमआर उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को एमआर-1 और एमआर-2 टीकाकरण कवरेज को 95 प्रतिशत से अधिक करने का निर्देश दिया।
अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रभारी सीएमओ डॉ. अजीज अंसारी, एसीएमओ डॉ. उमाशरण पांडेय, जिला महिला अस्पताल के सीएमएस, मंडलीय चिकित्सालय के एसआईसी सहित सभी एमओआईसी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!