TRENDING TAGS :
Raebareli News: गेगासों गंगा पुल की मरम्मत शुरू, भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय
Raebareli News: रायबरेली में गेगासों गंगा पुल की मरम्मत शुरू हो गई है। भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक के साथ वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
गेगासों गंगा पुल की मरम्मत शुरू, भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय (Photo- Newstrack)
Raebareli News: रायबरेली जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र में स्थित गेगासों गंगा पुल (NH-232) की मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस पुल का निर्माण वर्ष 1978 में हुआ था और यह कई बार मरम्मत से गुजर चुका है। हाल ही में प्रधानमंत्री के निर्देश पर दिल्ली से आई तकनीकी टीम ने पुल की स्थिति का निरीक्षण किया और पुनः मरम्मत की सिफारिश की।
मरम्मत में लगेंगे 6 महीने
मरम्मत कार्य की अवधि लगभग 6 माह तय की गई है। इस अवधि के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। स्थानीय प्रशासन ने पुल के दोनों छोर पर चेतावनी बैनर लगा दिए हैं ताकि वाहन चालकों को जानकारी दी जा सके।
भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
फतेहपुर से आने वाले भारी वाहनों को अब सात मील – मुराई बाग – डलमऊ होते हुए लालगंज जाना होगा। वहीं, लालगंज से निकलने वाले वाहनों को मुराई बाग होते हुए फतेहपुर की ओर जाना पड़ेगा।
जिलाधिकारी के निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाए रखने के लिए चेतावनी बैनर और ट्रैफिक डायवर्जन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पुल पर किसी भी भारी वाहन के प्रवेश पर सख्त रोक लगाई गई है।
पुल का क्षेत्रीय महत्व
गेगासों गंगा पुल उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण पुलों में शामिल है, जो बांदा से बहराइच को जोड़ता है। मरम्मत के बाद यह पुल क्षेत्रीय आवागमन को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge