TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली पुलिस ने पकड़े शातिर एटीएम फ्रॉड, फाइबर शीट से उड़ाते थे ग्राहकों के पैसे
Raebareli News: यह बदमाश एटीएम के पैसे निकालने वाले स्लॉट में बारीक फाइबर शीट फंसा देते थे। इसके बाद वे सुनसान इलाकों के एटीएम के आसपास छिपकर इंतजार करते थे।
Raebareli News: यदि आप एटीएम से पैसे निकालने जाएं और मशीन से नोट गिनने की आवाज आने के बाद भी पैसा न निकले तो भूलकर भी एटीएम छोड़कर न जाएं। यह एटीएम फ्रॉड का नया तरीका हो सकता है, जिससे रायबरेली पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने इस मॉडस ऑपरेंडी का खुलासा करते हुए बताया कि यह बदमाश एटीएम के पैसे निकालने वाले स्लॉट में बारीक फाइबर शीट फंसा देते थे। इसके बाद वे सुनसान इलाकों के एटीएम के आसपास छिपकर इंतजार करते थे। जब कोई ग्राहक एटीएम में पैसे निकालने की पूरी प्रक्रिया करता और फाइबर शीट के कारण पैसे बाहर नहीं निकलते, तो वह अक्सर मशीन खराब समझकर या पैसे न होने की आशंका में चला जाता था।
ग्राहक के एटीएम छोड़ते ही यह गिरोह अंदर घुसकर पेचकश और कटर जैसे औजारों की मदद से फाइबर शीट में फंसे हुए पैसे को निकाल लेता था। इस तरह ये बदमाश बड़ी आसानी से लोगों को चूना लगाते थे। इन शातिर चोरों की गिरफ्तारी इत्तेफाक से हुई। सलोन पुलिस वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रही थी, तभी उन्होंने इन दो युवकों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से पेचकश और कटर जैसी संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुईं। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने एटीएम से पैसे चुराने की अपनी करतूत कबूल कर ली।
एटीएम के सीसीटीवी फुटेज भी बरामद
पुलिस ने जब इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला तो पता चला कि प्रतापगढ़ के यह शातिर चोर पहले भी कई एटीएम में इसी तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने उन एटीएम के सीसीटीवी फुटेज भी बरामद कर लिए हैं, जिनमें इनकी गतिविधियां कैद हुई थीं।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने आम जनता से अपील की है कि यदि एटीएम से पैसे निकालते समय उन्हें कोई गड़बड़ी लगे या पैसे निकलने में संदेह हो, तो तुरंत एटीएम न छोड़ें। किसी जानकार या गार्ड को बुलाकर पैसे निकलने वाले स्लॉट की जांच करें और यदि उसमें कोई फाइबर शीट फंसी हुई दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आपकी सतर्कता ही ऐसे शातिर अपराधियों से आपको बचा सकती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge