Raebareli News: रायबरेली में भीषण गर्मी से गौवंश बेहाल, गौशालाओं में विशेष इंतजाम

Raebareli News: गौशालाओं में गौवंशों के बाड़ों को जूट के बोरों और तिरपाल से ढक दिया गया है, ताकि सीधी धूप से उन्हें बचाया जा सके।

Narendra Singh
Published on: 16 May 2025 9:39 AM IST (Updated on: 16 May 2025 10:48 AM IST)
Raebareli News: रायबरेली में भीषण गर्मी से गौवंश बेहाल, गौशालाओं में विशेष इंतजाम
X

Raebareli News

Raebareli News: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इस भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से बेहाल गौवंशों को राहत पहुंचाने के लिए रायबरेली जिले की गौशालाओं में विशेष व्यवस्थाएं कराई गई है,जिले की 89 निराश्रित गौशालाओं में पशुधन विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए गौवंशों को गर्मी से बचाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

गौशालाओं में गौवंशों के बाड़ों को जूट के बोरों और तिरपाल से ढक दिया गया है, ताकि सीधी धूप से उन्हें बचाया जा सके। इतना ही नहीं, इन बोरों और तिरपालों पर दिनभर में कई बार पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इस प्रक्रिया से बाड़ों के अंदर तापमान नियंत्रित रहता है और लू का प्रकोप कम होता है, जिससे पशुओं को गर्मी से राहत मिलती है।

मुख्य पशुधन विकास अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जिले की सभी 89 निराश्रित गौशालाओं में गर्मी से पशुओं को बचाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत गौवंशों को नियमित रूप से गीला भूसा दिया जा रहा है, और उनकी चरहियों को दिन में तीन से चार बार भरा जा रहा है ताकि उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके।

श्री कुमार ने यह भी बताया कि गौशाला प्रबंधकों को बाड़ों के चारों ओर लगाए गए तिरपाल और बोरों को लगातार गीला रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रक्रिया को नियमित रूप से दोहराते हुए इसके वीडियो बनाकर अधिकारियों के समूह पर भेजने के लिए कहा गया है, जिससे व्यवस्थाओं की निगरानी सुनिश्चित की जा सके।

पशुधन विभाग के इस सक्रिय प्रयास का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। गौशालाओं से ऐसे वीडियो वायरल होने के बाद आम लोग भी इससे प्रेरित होकर अपने निजी जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए इसी तरह के उपाय अपना रहे हैं। यह पहल न केवल गौवंशों को भीषण गर्मी से बचाने में कारगर साबित हो रही है, बल्कि आम लोगों को भी पशुधन के प्रति संवेदनशील बना रही है।जिले में पशुधन विभाग की यह तत्परता सराहनीय है, जो भीषण गर्मी में बेसहारा गौवंशों की देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। यह प्रयास अन्य जिलों के लिए भी एक उदाहरण बन सकता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story