TRENDING TAGS :
Raebareli News: स्टाफ नर्स ने सीएचसी अधीक्षक पर लगाया छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप, जांच में जुटा प्रशासन
Raebareli News: रायबरेली के सरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक स्टाफ नर्स ने अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम पर छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कई हेल्पलाइनों व पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Raebareli News
Raebareli News: रायबरेली जिले के सरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में एक महिला स्टाफ नर्स ने अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि अधीक्षक उन्हें रात में अपने कमरे में बुलाते थे और वहां छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार करते थे। विरोध करने पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और लगातार फोन कर परेशान भी किया गया।
महिला नर्स ने इस पूरे मामले की शिकायत यूपी सरकार की महिला हेल्पलाइन 1090, जनसुनवाई पोर्टल 1076 और स्थानीय पुलिस से की है। उसने चेतावनी दी है कि यदि ऐसे हालात बने रहे तो वह नौकरी जारी नहीं रख पाएगी। पीड़िता ने आरोपी अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत भी सौंपी है।इस पूरे मामले पर सीएमओ डॉ. नवीन चंद्रा ने बयान देते हुए कहा कि "जांच के बाद दोषी के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कठोर कार्रवाई की जाएगी।"वहीं आरोपी अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, "हम बैठकर बात करके मामले को सुलझा लेंगे।"
सरेनी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब यह देखना अहम होगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता से कार्रवाई करता है। अब सवाल यह उठता है कि जब सरकारी संस्थानों में कार्यरत महिलाएं ही सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर आम महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी कैसे दी जा सकती है?आगे की जांच और प्रशासनिक कार्रवाई आने वाले दिनों में साफ करेगी कि पीड़िता को न्याय मिलेगा या नहीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!