Raebareli News: गांजा तस्करी में 3 लाख की उगाही का आरोप, रायबरेली SOG प्रभारी विजेंद्र शर्मा हटाए गए

Raebareli News: रायबरेली में गांजा तस्करी के आरोपी से 3 लाख रुपये वसूलने के आरोप में SOG प्रभारी विजेंद्र शर्मा को पद से हटा दिया गया। एसपी डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर जांच के बाद कार्रवाई की गई।

Narendra Singh
Published on: 17 Oct 2025 7:37 AM IST
Raebareli News: गांजा तस्करी में 3 लाख की उगाही का आरोप, रायबरेली SOG प्रभारी विजेंद्र शर्मा हटाए गए
X

Raebareli News

Raebareli News: अवैध गांजा तस्करी से जुड़े एक आरोपी के परिवार से तीन लाख रुपये वसूलने के आरोप में रायबरेली के विशेष अभियान समूह (SOG) प्रभारी विजेंद्र शर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. यशवीर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से यह कार्रवाई की।

मामला कैसे सामने आया?

गांजा तस्करी के आरोप में जेल भेजे गए आरोपी जयकिशन उर्फ चमन की पत्नी रीना यादव ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर SOG प्रभारी विजेंद्र शर्मा पर तीन लाख रुपये की उगाही का गंभीर आरोप लगाया। आरोप है कि SOG प्रभारी ने आरोपी के मोबाइल से व्हाट्सएप कॉल के जरिए यह रकम मांगी थी।रीना यादव और अन्य आरोप लगाने वालों का कहना है कि रकम न देने पर केस को और बढ़ाने की धमकी दी गई थी। इस शिकायत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ।

जांच के बाद कार्रवाई

आरोपों की गंभीरता को देखते हुए SP डॉ. यशवीर सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) संजीव कुमार सिन्हा को मामले की जांच सौंपी। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद विजेंद्र शर्मा को SOG प्रभारी पद से हटाकर अपराध शाखा में भेज दिया गया है।

नए SOG प्रभारी की नियुक्ति

SOG प्रभारी के पद पर अब कोतवाली में तैनात हरदोई जिले से आए अरविंद कुमार यादव को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा SOG टीम में तैनात दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी दूरस्थ थानों में स्थानांतरित किया गया है।सूत्रों के अनुसार, विजेंद्र शर्मा पर इससे पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं। पुलिस विभाग इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त रुख अपनाए हुए हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!