Raebareli News: रायबरेली में राना बेनी माधव बक्स सिंह की 221वीं जयंती पर साप्ताहिक कार्यक्रम

Raebareli News: 1857 के वीर नायक राना बेनी माधव बक्स सिंह की 221वीं जयंती पर 18 से 24 अगस्त तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Narendra Singh
Published on: 17 Aug 2025 4:56 PM IST
program on 221st birth anniversary of Rana Beni Madhav Bux Singh in Rae Bareli
X

रायबरेली में राना बेनी माधव बक्स सिंह की 221वीं जयंती पर साप्ताहिक कार्यक्रम (Photo- Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली। 1857 की क्रांति के अमर नायक राना बेनी माधव बक्स सिंह की स्मृतियों को सहेजने और नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए राना बेनी माधव बक्स सिंह स्मारक समिति रायबरेली लगातार प्रयासरत है। समिति द्वारा इस वर्ष भी 221वीं जयंती के अवसर पर 18 अगस्त से 24 अगस्त तक वृहद साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

स्वास्थ्य शिविर और पौधारोपण से कार्यक्रमों की शुरुआत

समिति अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 2 अगस्त को शंकरपुर में विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। वहीं 18 अगस्त को प्रातः 10 बजे निर्माणाधीन राना बेनी माधव बक्स सिंह सभागार परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम होगा।

चित्रकला प्रतियोगिता

समिति संरक्षक राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि 19 अगस्त को सुबह 9:30 बजे शांति इन होटल प्रभु टाउन में केजी से कक्षा 8 तक के बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता होगी। इसके मुख्य अतिथि एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव होंगे।

रक्तदान शिविर

20 अगस्त को आईएमए भवन, ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसका संयोजन शिवम सिंह, ई. संतोष सिंह और राघवेंद्र सिंह करेंगे।


वाद-विवाद प्रतियोगिता

21 अगस्त को सुबह 10 बजे रायबरेली क्लब में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के बीच "वर्तमान युवा पीढ़ी पर सोशल मीडिया का प्रभाव" विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी।

फल वितरण और दीपदान

22 अगस्त को जिला अस्पताल एवं महिला जिला अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम होगा।

23 अगस्त को शाम 5:30 बजे राना बेनी माधव बक्स सिंह की प्रतिमा पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

पुष्पांजलि, पुरस्कार वितरण और कवि सम्मेलन

24 अगस्त को सुबह 9 बजे प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

शाम 5 बजे से पुरस्कार वितरण, भावांजलि कार्यक्रम एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। इसमें भावना श्रीवास्तव, अभिसार, गीता शर्मा, विष्णु विराट, चिराग शर्मा, मोहित शौर्य, बालमोहन पांडेय, हीरामणि पांडेय सहित कई कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे।

भव्य आयोजन की तैयारी

समिति ने आश्वस्त किया है कि सभी कार्यक्रम वृहद और अनुशासित रूप से आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!