TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली में सांसद खेल प्रतियोगिता की तैयारी तेज, चार लाख रजिस्ट्रेशन लक्ष्य
Raebareli News: सांसद संजय सेठ ने कहा—ग्रामीण क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से शुरू होगी प्रतियोगिता, चार लाख से अधिक खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया।
Raebareli News: रायबरेली। सांसद खेल प्रतियोगिता सकुशल संपन्न कराने के लिए राज्यसभा सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुईं। बैठक में आयोजन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और सभी विभागों को अपने-अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।संजय सेठ ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं टीमवर्क की भावना को बढ़ावा देना है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह महोत्सव प्रतिभाओं को पहचान देने और उन्हें अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने का उत्कृष्ट माध्यम बनेगा। यह प्रतियोगिता ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ब्लॉक,विधान सभा स्तर और जिला स्तर पर खेली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए तैयार करना है। प्रतियोगिता में 100/200 मीटर दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, कुश्ती, क्रिकेट, रेसलिंग आदि खेल प्रतियोगिताए शामिल होंगी।
बैठक में आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं जैसे प्रतियोगिताओं के स्थलों की तैयारी, प्रतिभागियों के पंजीकरण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। सांसद ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां तय समय सीमा में पूर्ण की जाएं, ताकि कार्यक्रम निर्विघ्न एवं भव्य रूप से संपन्न हो।
संजय सेठ ने बताया कि हमारा लक्ष्य चार लाख से ज्यादा के रजिस्ट्रेशन का है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पंचायत स्तर से ही खेल प्रतिभाएं सामने आए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में तमाम प्रतिभाएं हैं लेकिन ये प्रतिभाएं गांव में ही सीमित रह जाती है। हमारा लक्ष्य है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसी खेल प्रतिभाएं नाम कमाए।
बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ,स्नातक क्षेत्र एमएलसी इंजीनियर अवनीश सिंह आदि मौजूद रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंजुलता, एएसपी संजीव सिन्हा, सीएमओ नवीन चंद्रा, जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल, ईओ नगरपालिका स्वर्ण सिंह, पीडी सतीश प्रसाद मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी धीरेंद्र पुरुषोत्तम, डीआईओएस संजीव सिंह, बीएसए राहुल सिंह, डीपीआरओ सौम्य शील सिंह, सभी बीडीओ,सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, शिवेंद्र सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!