TRENDING TAGS :
Sambhal News: हरिहर मंदिर बनाम जामा मस्जिद विवाद फिर सुर्खियों में, अगली सुनवाई 28 अगस्त को
Sambhal News: हिंदू पक्ष का दावा है कि चंदौसी में स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद दरअसल प्राचीन हरिहर मंदिर है। इसी दावे को लेकर नवंबर 2024 में प्रशासन ने मस्जिद का सर्वे कराया था।
Sambhal News
Sambhal News: जिले की चंदौसी स्थित जिला अदालत में हरिहर मंदिर बनाम जामा मस्जिद विवाद की सुनवाई एक बार फिर टल गई है। मंगलवार को इस मामले में अदालत में बहस होनी थी, लेकिन विपक्षी पक्ष ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि यह विवाद पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन के तहत ही इस मामले की सुनवाई होनी चाहिए। अदालत ने आपत्तियों को संज्ञान में लेते हुए अगली तारीख 28 अगस्त निर्धारित कर दी है।
हिंदू पक्ष का दावा है कि चंदौसी में स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद दरअसल प्राचीन हरिहर मंदिर है। इसी दावे को लेकर नवंबर 2024 में प्रशासन ने मस्जिद का सर्वे कराया था। सर्वे के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए। हालात बिगड़ते ही पथराव और फायरिंग शुरू हो गई थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 29 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस समय पूरे जिले में तनाव फैल गया था और प्रशासन को कर्फ्यू जैसी स्थिति बनाकर हालात काबू में करने पड़े थे।यह विवाद लंबे समय से अदालत में चल रहा है, लेकिन हर तारीख पर किसी न किसी कारण से सुनवाई आगे बढ़ती रही है।
5 अगस्त को भी इस मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों की हड़ताल के चलते बहस नहीं हो सकी। अब अगली सुनवाई 28 अगस्त को तय की गई है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। जिला प्रशासन और पुलिस ने इस संवेदनशील मामले को लेकर पहले से ही सतर्कता बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि अदालत की अगली तारीख को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। वहीं, दोनों पक्षों के लोग अदालत के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।इस विवाद ने एक बार फिर संभल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अब देखना होगा कि 28 अगस्त को होने वाली सुनवाई में यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!