TRENDING TAGS :
Meerut News: फतेहपुर विवाद की गूंज मेरठ तक, AIMIM ने घटना को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Meerut News: आरोप लगाया गया कि इस तरह की घटनाएं समाज में नफरत और अविश्वास का जहर घोल रही हैं, जबकि जरूरत शांति, सौहार्द और भाईचारे की है।
फतेहपुर विवाद की गूंज मेरठ तक (photo: social media )
Meerut News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नवाब अब्दुल समद मकबरा बनाम मंदिर विवाद पर सियासी घमासान जारी है। मेरठ में इस मामले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेताओं ने कहा कि भाजपा ने देश में नफ़रत का माहौल बना दिया है। उत्तर प्रदेश में मुसलमानों से जुड़े किसी भी ऐतिहासिक स्थल पर दावा करने की खुली छूट सबको दी गई है। संगठन ने सीधे तौर पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता संरक्षण में कुछ अराजक तत्व लगातार धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं। आरोप लगाया गया कि इस तरह की घटनाएं समाज में नफरत और अविश्वास का जहर घोल रही हैं, जबकि जरूरत शांति, सौहार्द और भाईचारे की है।
गुरुवार को जिला अध्यक्ष चौधरी फईम एडवोकेट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने मुख्यमंत्री से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर प्रशासन चुप बैठा तो आंदोलन तेज किया जाएगा। नेताओं का कहना था कि सत्ता संरक्षण में अराजक तत्व समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और इससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ता जा रहा है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन मेरठ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि विश्व हिंदू परिषद, हिंदू महासभा, भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों के लोग सुनियोजित साजिश के तहत मस्जिद परिसर में जबरन प्रवेश कर नारेबाजी और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे।
भगवा ध्वज फहराने का प्रयास
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेताओं के अनुसार, मस्जिद में मौजूद भीड़ द्वारा मुस्लिम समाज की धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाई गई और वहां भगवा ध्वज फहराने का प्रयास किया गया। संगठन ने कहा कि यह घटना मुस्लिम समाज को आहत करने वाली है और इससे समुदाय में गहरा रोष है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने मांग की है कि इस मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जा सकें। संगठन ने मुख्यमंत्री से विशेष आदेश जारी कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी उठाई।
AIMIM पदाधिकारियों ने कहा कि मुसलमानों की धार्मिक आस्थाओं से छेड़छाड़ करने वाले तत्वों पर लगाम लगाना सरकार की जिम्मेदारी है। इस मौके पर एड. शादाब चौहान, एड. जावेद अली,चांदनी खान, एड. अर्शी चौहान, एड. नईम खान, एड. तनसीर सैफी, फुरकान इस्लाम, हैदर अली, शाहजादे इदरीशी समेत बड़ी संख्या में वकील और पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि भाईचारे और शांति के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
संगठन का कहना है कि जरूरत है कि सरकार राजनीति से ऊपर उठकर कार्रवाई करे, क्योंकि इस तरह की घटनाएं न सिर्फ समाज को तोड़ती हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों में भी अविश्वास का जहर घोलती हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!