TRENDING TAGS :
Sambhal News: संभल की शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद: अगली सुनवाई अब 5 अगस्त को
Sambhal News: यह विवाद शाही जामा मस्जिद परिसर में हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर चल रहा है। हिंदू पक्ष की ओर से 19 नवंबर 2024 को अधिवक्ता हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन सहित 8 लोगों ने जिला अदालत में याचिका दायर की थी।
संभल की शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद (photo: social media )
Sambhal News: संभल की बहुचर्चित शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद मामले में सोमवार को चंदौसी स्थित सिविल जज (सीनियर डिवीजन) आदित्य सिंह की अदालत में सुनवाई होनी थी। लेकिन बार एसोसिएशन की हड़ताल के कारण सुनवाई स्थगित कर दी गई है। अदालत ने अब इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 5 अगस्त 2025 तय की है।
यह विवाद शाही जामा मस्जिद परिसर में हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर चल रहा है। हिंदू पक्ष की ओर से 19 नवंबर 2024 को अधिवक्ता हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन सहित 8 लोगों ने जिला अदालत में याचिका दायर की थी। इसके बाद 19 और 24 नवंबर को मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण भी कराया गया था।
24 नवंबर को हुए सर्वे के दौरान शहर में भारी बवाल हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस हिंसा के सिलसिले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली समेत 2750 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी
विवाद के मुस्लिम पक्ष ने सर्वे के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन हाई कोर्ट ने 19 मई 2025 को निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए वहां सुनवाई के निर्देश दिए।
सोमवार को हुई कार्यवाही में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अदालत में एक एफिडेविट (हलफनामा) दाखिल किया गया है, जिसमें मंदिर दावे पर विस्तृत जवाब प्रस्तुत किया गया है।
हाई कोर्ट द्वारा स्टे हटा दिया गया
जिला शासकीय अधिवक्ता प्रिंस शर्मा ने बताया कि हाई कोर्ट द्वारा स्टे हटा दिया गया है और अब निचली अदालत में सुनवाई हो रही है। कोडोलेंस और बार एसोसिएशन की हड़ताल के कारण इस बार सुनवाई नहीं हो सकी और अब 5 अगस्त 2025 को अगली तारीख तय की गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!