TRENDING TAGS :
Sambhal News: संभल में कल से शुरू होगी पौराणिक चौबीस कोसी परिक्रमा, तैयारियाँ पूरी
Sambhal News: संभल में कल से शुरू होगी पौराणिक चौबीस कोसी परिक्रमा, वंशगोपाल तीर्थ से होगी शुरुआत, तैयारियाँ पूरी
संभल में कल से शुरू होगी पौराणिक चौबीस कोसी परिक्रमा (photo: social media )
Sambhal News: संभल की पौराणिक चौबीस कोसी परिक्रमा की तैयारी पूरी हो गई है। 25 और 26 अक्टूबर को परिक्रमा होगी। वंशगोपाल तीर्थ से परिक्रमा शुरू होती है और यहीं पर वापस लौटकर परिक्रमा संपन्न होती है। परिक्रमा मार्ग पर संभल के सभी 19 कूप और 68 तीर्थ हैं, जिनका परिक्रमा के दौरान दर्शन होता है। वहीं, परिक्रमा से संतान सुख समेत सभी मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता है।
बेनीपुरचक के वंशगोपाल तीर्थ पर परिक्रमा की तैयारी पूरी है। यहां मेला लगेगा। तीर्थ के बारे में मान्यता है कि 5200 साल पहले भगवान कृष्ण रुक्मिणी का हरण कर यहां आए थे। कदंब का वह पेड़ भी यहीं है, जिसके नीचे उन्होंने एक रात विश्राम किया था। ब्रह्माजी के आदेश पर भगवान विश्वकर्मा द्वारा बनवाया गया प्राचीन मंदिर भी यहीं मौजूद है। मान्यता है कि तीर्थ पर संतान मांगने से संतान सुख मिलता है, इसलिए तीर्थ का नाम वंशगोपाल तीर्थ है।
संभल में तीर्थों के संरक्षण को लेकर चले अभियान के तहत पूरे परिक्रमा मार्ग को प्रशासन कब्जे से मुक्त करा चुका है। आज शाम को परिक्रमा के लिए श्रद्धालु तीर्थ पर पहुंचेंगे। परिक्रमा शुरू होगी और दो दिन चलेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



