TRENDING TAGS :
Sambhal News: संभल में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई: 12 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार
Sambhal News: संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 12,000 रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
Sambhal News
Sambhal News: जिले के धनारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने थाने के गेट के पास नेशनल हाईवे पर जाल बिछाकर लेखपाल को 12,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।मामला धनारी थाना क्षेत्र का है, जहां एक किसान ने खेत की पैमाइश कराने के लिए लेखपाल से संपर्क किया था।
किसान का आरोप है कि लेखपाल लगातार पैमाइश को लेकर उसे टालमटोल कर परेशान कर रहा था। कई बार समझाने के बावजूद वह काम करने के लिए तैयार नहीं हुआ, बल्कि उसने 12,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर डाली। किसान ने पहले तो रिश्वत देने से मना कर दिया, लेकिन बाद में उसने सूझबूझ दिखाते हुए एंटी करप्शन टीम से संपर्क साधा और पूरी जानकारी साझा की।शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम सक्रिय हुई और शुक्रवार को जाल बिछाकर कार्रवाई की योजना बनाई। जैसे ही किसान ने तयशुदा रकम लेखपाल को सौंपी, टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे नंगे हाथों पकड़ लिया।
टीम ने रिश्वत की रकम भी मौके से बरामद कर ली।लेखपाल की गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।इस कार्रवाई की खबर फैलते ही राजस्व विभाग समेत प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई। वहीं, किसान और ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए एंटी करप्शन टीम की सराहना की और कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आम जनता को न्याय मिल सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!