TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: इटवा तहसील में रिश्वत लेते पकड़ा गया कानूनगो, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर की इटवा तहसील में एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा।
इटवा तहसील में रिश्वत लेते पकड़ा गया कानूनगो, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर एंटी करप्शन टीम बस्ती ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार शाम को कानूनगो भोलानाथ चौधरी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
कानूनगो ने पकड़ी शुक्ल गांव निवासी किसान धनीराज प्रजापति से खेत का नक्शा तरमीम कराने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित किसान पहले ही 5 हजार रुपये दे चुका था, लेकिन लगातार बची हुई रकम की मांग से परेशान होकर उसने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत कर दी।
शिकायत के बाद टीम ने तहसील गेट पर शाम 6 बजे जाल बिछाया। जैसे ही कानूनगो ने किसान से 20 हजार रुपये लिए, टीम ने तत्काल उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
बताते चलें कि इटवा तहसील में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 27 जून को भी एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो सुनील श्रीवास्तव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। तहसील में नक्शा, नामांतरण, पैमाइश और अन्य राजस्व कार्यों के लिए भ्रष्टाचार आम बात हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना रिश्वत के कोई भी राजस्व कार्य संभव नहीं है। किसान और आम नागरिक इस व्यवस्था के आगे मजबूर हैं और भ्रष्ट अधिकारियों की मनमानी का शिकार हो रहे हैं। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से तहसील प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!