TRENDING TAGS :
Shamli News: बहन की BSF में नौकरी लगने की खुशी में 1100 लीटर गंगाजल लेकर पहुंचे कांवड़िया
Shamli News: इस जत्थे का मुख्य आकर्षण यह है कि एक कांवड़िया की बहन की सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी लगने की खुशी में सभी कांवड़ियों ने 1100 लीटर जल उठाने का निर्णय लिया था।
बहन की BSF में नौकरी लगने की खुशी में 1100 लीटर गंगाजल लेकर पहुंचे कांवड़िया (Photo- Newstrack)
Shamli News: सावन माह के पावन अवसर पर लाखों कांवड़िया हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। इसी कड़ी में, शामली जिले के शिव चौक पर एक ऐसा जत्था पहुँचा, जो अपनी अनूठी मन्नत और खुशी के कारण आकर्षण का केंद्र बन गया है। यह जत्था 1100 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से शामली पहुँचा है, जहाँ भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया गया।
यह कांवड़िया शामली के कैराना स्थित गांव झारखेड़ी के रहने वाले हैं। हरिद्वार से 1100 लीटर जल लेकर रवाना हुआ यह जत्था आज शामली पहुँचा है, और महाशिवरात्रि के दिन ये गांव में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
इस जत्थे का मुख्य आकर्षण यह है कि एक कांवड़िया की बहन की सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी लगने की खुशी में सभी कांवड़ियों ने 1100 लीटर जल उठाने का निर्णय लिया था। यह उनकी दूसरी कांवड़ यात्रा है; पहले साल वे 551 लीटर जल लेकर आए थे।
छह महीने की ट्रेनिंग के बाद पहली बार जब बहन कैराना के गांव झारखेड़ी पहुंचेगी, तो उसे हरिद्वार के पवित्र गंगाजल से स्नान कराया जाएगा। सभी कांवड़िया "बम भोले" और अन्य जयकारे लगाते हुए नाचते-झूमते शामली पहुंचे हैं। सावन माह में श्रद्धालु अलग-अलग तरह की मन्नतें मांग रहे हैं, कुछ की मन्नतें पूरी हो गई हैं, तो कुछ मन्नतें पूरी होने की आशा में कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि भगवान भोलेनाथ किसकी मन्नत कैसे पूरी करते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!