TRENDING TAGS :
Shamli News: 10 हज़ार की नंदी कावड़ शामली पहुंची, बनी आकर्षण का केंद्र, लोगों ने खींची सेल्फी
Shamli News: इस नंदी कांवड़ को लाइटों से खूबसूरती से सजाया गया है। यह कांवड़ मोटरसाइकिल को नंदी का रूप देकर तैयार की गई हैं।
Shamli News
Shamli News: हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों में इस बार तरह-तरह की अनोखी कांवड़ देखने को मिल रही हैं। जनपद शामली में एक बेहद अनोखी और आकर्षक कांवड़ ने सभी का ध्यान खींचा। हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले केशव सोनी ₹10,000 की विशेष नंदी कांवड़ लेकर गोमुख और हरिद्वार से गंगाजल उठाकर शामली पहुंचे हैं।
उनकी इस नंदी कांवड़ को लाइटों से खूबसूरती से सजाया गया है। यह कांवड़ मोटरसाइकिल को नंदी का रूप देकर तैयार की गई है, जिस पर भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं। केशव सोनी 17 जुलाई को जींद से रवाना हुए थे, और आज गंगाजल लेकर शामली पहुंचे। उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और उनके साथ सेल्फी खींचते नजर आए।
पहली बार लाई नंदी कांवड़
केशव सोनी ने बताया कि यह उनकी पहली कांवड़ है। अब तक उन्होंने लगभग 50 बार कांवड़ यात्रा की है, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अनोखा करने की ठानी। उनके अनुसार, उनके तीन बच्चे हैं जो अब सफल हो चुके हैं, और अब वह बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन हैं।इस नंदी कांवड़ को उन्होंने खास तौर पर ₹10,000 खर्च करके तैयार कराया है। महाशिवरात्रि के दिन वह इस गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
कांवड़ यात्रा में दिख रही है अनोखी भक्ति
हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कई कांवड़िए इस बार अनोखी और भव्य कांवड़ लेकर निकल रहे हैं। कोई मन्नत पूरी होने पर अलग तरह की कांवड़ ला रहा है, तो कोई मन्नत मांगने के लिए विशेष डिजाइन की कांवड़ लेकर यात्रा कर रहा है। इसी श्रृंखला में केशव सोनी की नंदी कांवड़ शामली पहुंचते ही आकर्षण का केंद्र बन गई हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!