TRENDING TAGS :
Shamli News: पत्नी को पति पर देशविरोधी गतिविधियों का शक, फर्जी दस्तावेज मिलने पर दर्ज हुआ मुकदमा
Shamli News: महिला का आरोप है कि उसके पति इंतजार के पास अलग-अलग नामों से कई आधार कार्ड और शैक्षिक प्रमाण पत्र मिले हैं।
Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का संदेह जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसके पति इंतजार के पास अलग-अलग नामों से कई आधार कार्ड और शैक्षिक प्रमाण पत्र मिले हैं। इससे महिला को अपने पति की गतिविधियों पर गंभीर संदेह हुआ।
क्या है मामला?
शामली सदर कोतवाली क्षेत्र के सरवर पीर मोहल्ले की रहने वाली मनीषा ने बताया कि उसके पति इंतजार ने पिछले ढाई साल से घर आना बंद कर दिया है और फोन पर भी मुश्किल से बात करता है। हाल ही में मनीषा को घर में तलाश के दौरान इंतजार के अलग-अलग नामों से बने आधार कार्ड और मार्कशीट मिले। इतना ही नहीं, उसने खुद को अविवाहित दिखाकर भी दस्तावेज बनवाए थे, जबकि वह दो बच्चों का पिता है।
पुलिस में शिकायत और जांच
मनीषा ने अपने परिजनों के साथ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच की और प्रथम दृष्टया आरोपों को सही पाया। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के अनुसार मामले की जांच जारी है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
फर्जी दस्तावेजों से खतरे की आशंका
इस घटना ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए देश की आंतरिक सुरक्षा को होने वाले संभावित खतरे को उजागर किया है। सवाल यह भी उठ रहा है कि ऐसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कौन-कौन सी गतिविधियां की जा सकती हैं और इसमें किन-किन लोगों की संलिप्तता हो सकती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge