Shravasti News: अपर जिलाधिकारी ने प्रतियोगी परीक्षाओं पर आधारित सेमिनार में छात्र छात्राओं से किया संवाद

Shravasti News: सेमिनार का विधवत उद्घाटन अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा ने किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 9 May 2025 10:43 PM IST
shravasti news in hindi
X

adm interacts with students at competitive exam seminar (Social Media)

Shravasti News: शुक्रवार को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत राजकीय पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सेमिनार का आयोजन राजकीय पुस्तकालय भिनगा में हुआ।

छात्र-छात्राओं से परीक्षा की तैयारी के समय आने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली

सेमिनार का विधवत उद्घाटन अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा ने किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने यू.पी.एस.सी./यू.पी.पी.एस.सी. एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विषयों पर छात्रों से सीधा संवाद किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से परीक्षा की तैयारी के समय आने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली तथा मार्गदर्शन भी किया। सेमिनार में पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित छात्रा अनामिका सिंह को अपर जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

संचालित कोर्सों की जानकारी दी

जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अमरनाथ यति ने अभ्युदय योजना से संबंधित संचालित कोर्सों की जानकारी दी उन्होंने छात्रों से संवाद के दौरान बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के प्रति तत्परता, निरंतर अभ्यास एवं कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने छात्रों को सर्वप्रथम अपने लक्ष्य निर्धारित करने तथा योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने हेतु छात्रों को प्रेरित किया।

ये रहें मौजूद

इस अवसर पर डॉ. सूर्यनारायण सिंह, अभ्युदय कोर्स को-आर्डिनेटर चंद्रशेखर दुबे, पुस्तकालय कोऑर्डिनेटर अवनीश कुमार सिंह तथा प्रतियोगी छात्र-छात्राओं व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story