Shravasti News: आवश्यक वस्तुएं के अवैध भंडारण और नेपाल से सटे गांवों के कच्चे रास्तों की निगरानी तेज

Shravasti News: डीएम एसपी ने भारत पाक तनाव के मद्देनजर सभी विभागाध्यक्षों एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की।

Radheshyam Mishra
Published on: 9 May 2025 6:36 PM IST
Shravasti News
X

India Pakistan Tension Strict Watch on Illegal Storage and Border Routes Near Nepal (Photo: Social Media)

Shravasti News: डीएम एसपी ने भारत पाक तनाव के मद्देनजर सभी विभागाध्यक्षों एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। दोनों अधिकारियों ने दैनिक उपभोग की वस्तुओं के अवैध भण्डारण और नेपाल सीमा से सटे गांवों की पगडंडियो पर विशेष निगरानी कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की

डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं एसपी घनश्याम चौरसिया ने शुक्रवार को जिले के समस्त विभागाध्यक्षों एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। बैठक में डीएम ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में कहीं पर भी पैनिक स्थिति न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान जमाखोरी अर्थात खाद्य सामग्री व अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं के भंडारण की पर भी कड़ी नजर रखी जाए। जमाखोरी से कालाबाजारी को बढ़ावा मिलता है। जरुरी वस्तुओं का उच्च मूल्य पर विक्रय किया जाता है। इससे एक तरफ महंगाई में अनावश्यक वृद्धि होती है, वहीं दूसरी ओर आमजन को भी समस्या का सामना करना पड़ता है।

सिम विक्रेताओं व रिटेलर्स को कड़े निर्देश निर्गत करें

मुख्य चिकित्साधिकारी व औषधि निरीक्षक से सभी स्वास्थ्य इकाईयों व मेडिकल स्टोर्स में औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया और कहा इसका परीक्षण सम्बन्धित अधिकारी अपने स्तर से सतत रूप से करते रहें। इस दौरान औषधियों की कालाबाजारी पर भी रोकथाम लगाई जाए। जनपद में संचालित समस्त दूरसंचार कम्पनियों के प्रमुख से यह अपेक्षा की जाती है कि अपने स्तर से सिम विक्रेताओं व रिटेलर्स को इस आशय के कड़े निर्देश निर्गत करें कि पर्याप्त छानबीन के उपरान्त ही सिम का विक्रय किया जाए। उन्होने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि अपने स्तर से समस्त दूरसंचार कम्पनियों के प्रमुखों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश निर्गत करना सुनिश्चित करें।

डीएम ने विद्युत विभाग के समस्त अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा कार्मिकों व लाइनमैन को निर्देश दिया कि यदि ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न होती है, तो तत्काल विद्युत आपूर्ति बन्द कराई जाए। उन्होंने कहा कि जनपद श्रावस्ती नेपाल राष्ट्र के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है। खुला बार्डर होने के कारण यह सम्भव है कि देश विरोधी अवांछनीय तत्व सीमा पर से जनपद में आकर आतंकी गतिवधियों को अंजाम दे सकते हैं, इस हेतु सीमावर्ती ग्रामों में कड़ी चौकसी के साथ सतत निगरानी बनाए रखना नितान्त आवश्यक है।

अग्निरोधी उपकरणों को तैनात कर दिया जाए

बैठक में उपस्थित विमानपत्तन निदेशक, हवाई अड्डा, श्रावस्ती द्वारा यह बताया गया कि वर्तमान में श्रावस्ती एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन बन्द है। इसके बावजूद एयरपोर्ट सुरक्षा से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एयरपोर्ट के अन्दर किसी भी अवांछनीय तत्व को किसी भी दशा में प्रवेश न दिया जाए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया कि भारत-पाक के मध्य उत्पन्न तनाव के दृष्टिगत जनपद के भीतर मुख्य संवेदनशील स्थलों को तत्काल चिन्हित किया जाए तथा यहां पर अग्निरोधी उपकरणों को तैनात कर दिया जाए। यह भी सुनिश्चित करें कि सभी अग्निरोधी उपकरण क्रियाशील रहें, ताकि किसी भी असामयिक घटना से तत्काल निपटा जा सके।

बैठक के समापन में जनपद के सीमावर्ती ग्रामों के साथ-साथ अन्य ग्रामों के ग्राम प्रधान, लेखपाल, पंचायत सचिव, चौकीदार व सरकारी तंत्र से जुड़े अन्य क्षेत्रीय कर्मियों से भी संवाद कर उनके सुझाव लिये गये। जिलाधिकारी ने उनसे अपेक्षा की कि तत्काल ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक की जाए, जिसमें उक्त निर्देशों से सभी को अवगत कराया जाए। ग्राम में प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए।

ये रहें मौजूद

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, प्रभागीय वनाधिकारी धनराज मीणा, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, डिप्टी कमाण्डेंट एसएसबी, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, विभागाध्यक्ष एवं अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़े गांवों के ग्राम प्रधानगण उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story