TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में अवैध मदरसों पर सीएम योगी का चल रहा है बुलडोजर,अब तक 79 अबैध मदरसे सील
Shravasti News: राजस्व और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमों ने कई जगहों पर छापेमारी कर अवैध कब्जों की पहचान की है।
CM Yogi bulldozer running on illegal madrasas (Social Media)
Shravasti News: इंडो-नेपाल सीमा से सटे यूपी के जिलों में योगी सरकार के निर्देश पर अवैध मदरसों, मस्जिदों और धार्मिक स्थलों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
11 अवैध मदरसों को किया गया सील किया गया
राजस्व और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमों ने कई जगहों पर छापेमारी कर अवैध कब्जों की पहचान की है। बिना मान्यता और मानकों के चल रहे मदरसों को सील किया जा रहा है, जबकि सरकारी जमीन पर बने अवैध धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है। अब तक 79 अवैध मदरसों व निर्माणों पर कार्रवाई की जा चुकी है और यह अभियान लगातार जारी है।
जनपद श्रावस्ती में सोमवार को अभियान के नवें दिन 3 अवैध मदरसों, 2 मजार एवं 1 ईदगाह पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही राजस्व और पुलिस ने संयुक्त रूप से की गई, जबकि 11 अवैध मदरसों को किया गया सील किया गया है।
151 रक्बे अवैध अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया जा चुका
यह सब अवैध एवं बिना मान्यता के चल रहे थे. वहीं, नेपाल बॉर्डर के 15 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी और स्थायी अवैध अतिक्रमण को भी विधि सम्मत ध्वस्त किया गया। इस तरह, अब तक 79 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है, जबकि, कुल 151 रक्बे अवैध अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया जा चुका है।
अभियान के नवें दिन जिले में अवैध एवं बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत सोमवार को तहसील जमुनहा के अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर कानीबोझी में शासकीय भूमि पर स्थित मदरसा कन्जुल इमान लिल बनात मकतब एवं ग्राम चन्दन कोटिया में खलिहान की भूमि पर स्थित मदरसा ,अल जमातुल कादरिया अम उलूम पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हुई। वहीं तहसील भिनगा के अन्तर्गत ग्राम परसोहना में शासकीय भूमि पर स्थित बाबा बांगभरी मजार व ईदगाह पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हुई।
इसके अलावा तहसील भिनगा के ही अन्तर्गत ग्राम गुलरा में स्थित अस्थाना हजरत बाबा जमील वारसी मजार परिसर के बांउड्री वॉल के आंशिक शासकीय भाग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हुई।इसके साथ ही जनपद की समस्त तहसीलों के अन्तर्गत निजी भूमि पर स्थित अमान्यता प्राप्त 11 अवैध मदरसों का चिन्हीकरण कर सील करने की कार्यवाही हुई।
आपत्तिजनक वस्तुएं अवैध रूप से रखी पायी गई
इसके पूर्व सोमवार को सुबह डीएम अजय कुमार द्विवेदी और एसपी घनश्याम चौरासिया ने जिले में विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत भरथा रोशनगढ़ के ग्राम हकीम पुरवा में संचालित अवैध मदरसा को सील करा दिया । इस दौरान डीएम एवं एसपी ने पूरे मदरसे का भ्रमण कर बारीकी से निरीक्षण किया तथा मदरसा प्रबन्धक के खातों की जांच आदि कराने का भी निर्देश दिया।
डीएम ने बताया कि जांच के दौरान मदरसे में पंजीकरण के सम्बन्ध में कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके अलावा मदरसे में कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं अवैध रूप से रखी पायी गई, जिसमें लैपटॉप, कंप्यूटर, सिमकार्ड, सीसीटीवी उपकरण, पेन ड्राइव एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
साथ ही विकास खंड सिरसिया के भरथा रोशनगढ के पास ही स्थित पूरेबाले में बने अवैध मदरसा का भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज सहित तहसीलदार व अन्य अधिकारी व पुलिस टीम उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge