Shravasti News: शुक्रवार को जुम्मे की नवाज को लेकर चप्पे-चप्पे पर अलर्ट रही पुलिस, शांति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई नवाब

Shravasti News: भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच आज शुक्रवार को जुम्मे की नवाज के बीच भिनगा शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में पुलिस की निगरानी रही है।

Radheshyam Mishra
Published on: 9 May 2025 3:51 PM IST
Shravasti News in hindi
X

police alert Jumme ki Nawaj conducted peaceful (Social media)

Shravasti News: भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच आज शुक्रवार को जुम्मे की नवाज के बीच भिनगा शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में पुलिस की निगरानी रही है। शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा एसपी घनश्याम चौरासिया ने धर्मगुरुओं के साथ आम जनमानस से शांति बनाए रखने की अपील की।

ड्रोन कैमरा से निगरानी की गई

एसपी घनश्याम चौरासिया ने शहर की विभिन्न मस्जिदों आदि स्थानों पर पैदल गश्त कर धर्मगुरुओं, नमाजियों एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का अहसास कराया गया। यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। संवेदनशील स्थानों पर स्थानीय अधिसूचना इकाई को लगाया गया था। सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस की संयुक्त टीमों को लगाया गया। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन कैमरा से निगरानी की गई। सोशल मीडिया सेल के माध्यम से लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि) की निगरानी की गई।

पुलिस की निगरानी में मस्जिदों में नमाज अदा हुई

इसी क्रम में इकौना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की निगरानी में मस्जिदों में नमाज अदा हुई। उप जिलाधिकारी इकौना ओमप्रकाश और सीओ सतीश कुमार सुबह से ही लगातार तहसील क्षेत्र के थानों से संपर्क में लगे रहे। ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में बीट के दरोगा व सिपाहियों को मुस्तैद किया गया था।खासकर संवेदनशील इलाकों में पुलिस की विशेष नजर रही है। मस्जिदों के आस पास पुलिस बल तैनात रहे। इसके अलावा ड्रोन से निगरानी की गई है।

पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है

इसी तरह से जमुनहा तहसील क्षेत्र में पुलिस की निगरानी में जुम्मे की नवाज शांति पूर्वक सम्पन्न हुई।इसी क्रम में समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र व अंतर्जनपदीय बॉर्डर पर भ्रमण शील रहकर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की। एसपी घनश्याम चौरासिया ने बताया कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भविष्य में भी ऐसे संवेदनशील अवसरों पर सतर्कता और सुरक्षा के कड़े प्रबंध जारी रहेंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story