Shravasti News: भारत-पाक तनाव के मद्देनजर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ी, पुलिस और एसएसबी की चौकसी

Shravasti News: सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाले सभी पारंपरिक मार्गों के साथ ही जंगल व नदी मार्ग सहित पगडंडियों पर निगरानी तेज कर दी गई है।

Radheshyam Mishra
Published on: 9 May 2025 3:06 PM IST
X

Shravasti News: भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया गया है। दोनों के बीच चल रही तनातनी को देखते हुए इंडो-नेपाल सीमा पर चौकसी और बढ़ा दी गई है। सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाले सभी पारंपरिक मार्गों के साथ ही जंगल व नदी मार्ग सहित पगडंडियों पर निगरानी तेज कर दी गई है। जिले की तकरीबन 62 किलोमीटर खुली सीमा नेपाल से सटी हुई है। इन सीमा क्षेत्रों में राप्ती नदी सहित कई पहाड़ी नाले व जंगल भी पड़ते हैं। ऐसे में अब जब भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। तब सीमा क्षेत्र में और सतर्कता भी और बढ़ा दी गई है।

एक तरफ जहां स्थानीय पुलिस नेपाल जाने वाले सभी पारंपरिक रास्तों पर एसएसबी के साथ सघन जांच कर रही है। वहीं दूसरी तरफ एसएसबी के जवान सीमा क्षेत्र के चेकपोस्टों सहित पगडंडियों से आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच कर रही है। एसएसबी 42वीं वाहिनी कोदिया कंपनी के प्रभारी निरीक्षक युकर तारों के नेतृत्व में जमुनहा बीओपी के उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने जवानों के साथ नो मेंस लैंड राप्ती नदी के पिलर संख्या 645 से लेकर 641/1 तक पगडंडियों से बेलरी बॉर्डर तक पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही आने-जाने वालों के बाइक के कागजात, आई कार्ड, सामान की जांच करने के साथ ही उनके आने जाने का कारण भी पूछा जा रहा है।

चेकिंग अभियान के दौरान दो आरोपी गिरफ्तार

इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास सिरसिया पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में नसीम खां पुत्र अनवर खां उर्फ लड्डन निवासी तुलसीपुर और तारिक उर्फ सलमान पुत्र मो0 रफीक उर्फ जुमई निवासी पुरानी बाजार थाना कोतवाली तुलसीपुर जनपद बलरामपुर शामिल हैं। पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके कब्जे से दो नाजायज चाकू बरामद किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आईपीसी की धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम में जेल भेज दिया है।


59 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम से ई-चालान

वही जनपद भर से शांति भंग के आरोप में विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने एक दर्जन व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। जबकि वाहन चेकिंग में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर बैरियर व चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग कर रही है, जबकि अब तक जिला के विभिन्न चेक पोस्टों पर वाहनों की चेकिंग के दौरान 59 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम से ई-चालान किया है। साथ ही अबैध वाहनों से 80,500/ रूपया का शमन शुल्क वसूल किया गया।



1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!