TRENDING TAGS :
Shravasti News: इंटर में जवाहर नवोदय विद्यालय तो हाईस्कूल सत्या द् आर्यन स्कूल ने सौ प्रतिशत परिणाम लाकर फहराया परचम,आज स्कूलों में जश्न का महौल
Shravasti News: द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पहले जब इंटरमीडियट और फिर हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम जारी किए जो बच्चों संग अभिभावकों व उनके शिक्षकों में परिणाम जानने की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई।
CBSE board result 2025 navodaya tops intermediate satya aryan school 100 percent highschool (Social media)
Shravasti News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पहले जब इंटरमीडियट और फिर हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम जारी किए जो बच्चों संग अभिभावकों व उनके शिक्षकों में परिणाम जानने की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई। बुधवार को स्कूलों में जश्न का महौल रहा है। सीबीएसई हाईस्कूल में इकौना तहसील स्थित सत्या द् आर्यन स्कूल ने सौ प्रतिशत परिणाम लाकर जिला में अपना परचम लहराया, तो इंटर में जवाहर नवोदय विद्यालय भिनगा श्रावस्ती का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
हाईस्कूल में सत्या द् आर्यन स्कूल के छात्र यश तिवारी पुत्र पुत्र निलंम्डर तिवारी ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिला में टाप किया।वही इंटर मीडियट में जवाहर नवोदय विद्यालय भिनगा श्रावस्ती से मांडवी सिंह ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टाप किया है। सत्या द् आर्यन स्कूल की छात्रा प्रिंसी तिवारी 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में दुसरे स्थान पर रही।इस तरह से इंटर मीडियट में सत्या द आर्यन स्कूल का परीक्षा परिणाम दुसरे नम्बर पर रहा है। सीबीएसई हाईस्कूल में सत्या द् आर्यन के कुल 104 छात्र -छात्राओं ने 2024-2025 में परीक्षा दिया जिसमें 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वालों में 22 छात्र छात्राएं जिले से सत्या द् आर्यन स्कूल के ही रहे हैं।
इनमें से यश तिवारी 96.8प्रतिशत,शिवम मिश्र,96.2 प्रतिशत,दिक्क्षांत राज विक्रम 95.2 प्रतिशत, अभिषेक शाहू,94.2 प्रतिशत, अंकित ओझा 93.8प्रतिशत,किशन चौरसिया 93.2 प्रतिशत,शिवांशी रस्तोगी 93 प्रतिशत, दीपांकर यादव 92.6 प्रतिशत और शुभम यादव 92.6प्रतिशत अंक पाकर टाप टेन में रहे हैं।वही जवाहर नवोदय विद्यालय भिनगा श्रावस्ती में कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। यहां कुल 63 विद्यार्थी उपस्थित रहे जिसमे 41विज्ञान संकाय और 22 मानविकी संकाय के थे। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रथम 05 विद्यार्थियों में मांडवी सिंह 92.2प्रतिशत, अंशिका विश्वकर्मा 92 प्रतिशत , आत्म प्रकाश पाण्डेय 91.6 प्रतिशत,नैतिक यादव 91प्रतिशत, सन्देश श्रीवास्तव 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में विद्यालय का परचम लहराया है।
गुरुजनों की प्रतिक्रिया
सत्या द् आर्यन स्कूल के गुरुजनों ने अपने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए करते हुए कहा कि हमारे बच्चों की इस कामयाबी पर हम सबको गर्व है। हमारे सारे बच्चे मेधावी है, और यह उसकी कड़ी मेहनत व समर्पण का प्रतिफल। मैनेजर तुषार सत्या और गुरुजनों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
परिजनों में हर्ष का माहौल
हाईस्कूल के जिला टापर छात्र यश तिवारी समेत अन्य छात्र छात्राओं के परिजनों ने अपने अपने बेटों की कामयाबी पर प्रसन्नता जताते हुए कहा ,स्कूल का अनुशासन और बेहतर शिक्षा और बच्चों की कड़ी मेहनत व पढ़ाई के प्रति समर्पण ने इस मुकाम तक पहुंचाया है।
कॉलेज के प्रिंसिपल व गुरुजनों की रही अहम भूमिका
यश तिवारी के शिक्षकों की भी इस कामयाबी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गुरुजनों के मुताबिक यश तिवारी एक मेहनती और प्रतिभाशाली छात्र है। हम सभी ने उसे हमेशा प्रोत्साहित किया है और उसकी जरूरतों के अनुसार मार्गदर्शन प्रदान किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge