TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में बाबा का फिर से अवैध मदरसे पर गर्जा बुलडोजर, खलिहान में संचालित मदरसे को किया ध्वस्त
Shravasti News: मदरसों को नोटिस जारी की गई थी। लेकिन तय समय में मदरसों के प्रबंधकों ने न तो सरकारी जमीन खाली की और बिना मान्यता के संचालित मदरसों ने मान्यता नहीं ली।इस पर कार्रवाई की जा रही है।
खलिहान में संचालित अवैध मदरसे पर बुलडोजर से कार्रवाई (Photo- Social Media)
Shravasti News: प्रशासन की तरफ से सरकारी जमीन व बिना मान्यता के अवैध रूप से चलाए जा रहे मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर चल रहे एक मदरसे को मंगलवार को ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन की ओर से मदरसों की जांच पड़ताल पहले कराई गई थी। जिसमें अधिकांश मदरसे बिना मान्यता के मिले व कई मदरसे सरकारी जमीन पर बने मिले। इस पर मदरसों को नोटिस जारी की गई थी। लेकिन तय समय में मदरसों के प्रबंधकों ने न तो सरकारी जमीन खाली की और बिना मान्यता के संचालित मदरसों ने मान्यता नहीं ली। इस पर कार्रवाई की जा रही है।
एसडीएम के नेतृत्व में मदरसों पर कार्रवाई
मंगलवार को एसडीएम के नेतृत्व में मदरसों पर कार्रवाई के लिए टीम भेजी गई थी। जिसमें तहसील जमुनहा के ग्राम आलागांव में खलिहान की भूमि पर स्थित मदरसा दारूल उलूम गुलशने तैयबा सलारूगांव को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही मदरसा संचालकों को चेतावनी दी गई है कि बिना मान्यता के मदरसा खोलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि यूपी की योगी सरकार के निर्देश पर श्रावस्ती में अबैध और बिना मान्यता के संचालित मदरसों के खिलाफ बीते 26 अप्रैल से जारी है।इस कार्यवाही में जिले के तीनों तहसीलों इकौना, जमुनहा और भिनगा क्षेत्र में तकरीबन 106 अबैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।बता दें कि जिले में 297 मदरसे संचालित रहे हैं। इनमें 192 मदरसे अवैध है।यह अबैध मदरसे या फिर सरकारी जमीन पर संचालित है या फिर कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं किए हैं।
इनके संचालकों ने पूर्ववर्ती सरकारों में अपने सरकशी के दम पर अबैध रूप से मदरसे संचालित करना शुरू कर दिया था। इसके साथ ही इन अवैध मदरसा संचालकों ने प्रशासन के नोटिस देने और चेतावनी के बाद भी अपने कागजात नहीं पूर्ण किए थे।
जिस कारण प्रशासन को बुलडोजर का सहारा लेना पड़ा और अवैध मदरसों को ढहाने व बंद कराना पड़ा। मंगलवार को प्रशासन ने एक बार फिर से बाबा का बुलडोजर चलाया और तहसील जमुनहा के ग्राम आलागांव में खलिहान की भूमि पर संचालित मदरसा दारूल उलूम गुलशने तैयबा सलारूगांव को ध्वस्त कर दिया ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge