TRENDING TAGS :
Shravasti News: डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिखाई सख्ती
Shravasti News: श्रावस्ती में डीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने सीएम डैशबोर्ड समीक्षा में की कड़ी फटकार, खराब प्रदर्शन वाले विभागों को दिए सख्त निर्देश और नोटिस जारी।
डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिखाई सख्ती (Photo- Newstrack)
Shravasti News: श्रावस्ती। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की और जो विभाग अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, उन्हें कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे कार्य में तेजी लाकर लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि सितंबर 2025 में जनपद श्रावस्ती की विकास एवं राजस्व कार्यों की संयुक्त रैंक तीसरी रही है। जनपद को कुल 76 कार्यक्रमों में से 58 कार्यक्रमों में ‘ए’ श्रेणी, 3 में ‘बी’, 2 में ‘सी’, 3 में ‘डी’ और 10 में ‘एनए’ श्रेणी प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त ऊर्जा, उद्यान, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण अभियंत्रण, दुग्ध विकास, नमामि गंगे, पंचायती राज, पशुधन, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता और सिंचाई विभागों के कार्य ‘ए’ ग्रेड में रहे हैं। वहीं ग्राम्य विकास, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, लोक निर्माण और लोक शिकायत विभागों को ‘बी’, ‘सी’ और ‘डी’ ग्रेड प्राप्त हुए हैं।
समीक्षा में यह भी सामने आया कि मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मत्स्य उत्पादन और ओडीओपी वित्त पोषण योजना में श्रावस्ती प्रदेश के पहले पांच जिलों में शामिल है। जबकि सड़क निर्माण, सीटी स्कैन सेवाएं, सेतु निर्माण और मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना में प्रदर्शन कमजोर रहा है।
बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी योजनाओं का डाटा अपडेट रखा जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजपाल सिंह, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


