TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में ट्रैक्टर हादसा, खेत जोतने जा रहे चालक की मौत, परिजनों में कोहराम
Shravasti News: घटना के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सीएचसी गिलौला पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
खेत जोतने जा रहे ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत (photo: social media )
Shravasti News: श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के हरिहरपुर रानी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक चालक हरिहरपुर गांव का निवासी था और वह गांव के एक व्यक्ति के खेत में जोतने जा रहा था। घटना के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सीएचसी गिलौला पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस घटना की सूचना गिलौला थाना की पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलते ही गिलौला थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली और परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । घटनास्थल से पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और आगे की करवाई कर रही है ।
घर में पसरा मातम
वहीं दूसरी तरफ युवक की मौत की सूचना के बाद घर परिवार और रिश्तेदार भी गिलौला अस्पताल पहुंच गए थे । मृतक युवक की पत्नी और मां का रो रो कर बुरा हाल है, जहां पूरे घर में मातम पसर गया है । शुक्रवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा संयुक्त अस्पताल भेज दिया गया ।
पहले भी हुई ऐसी घटना
बताते चले कि कुछ दिन पूर्व भी ऐसी ही घटना थाना क्षेत्र के एक अन्य गांव में हुई थी। ऐसे ही ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौत हो गई थी , जहां शुक्रवार को एक बार घटना की पूर्णवृति हुई और ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge