TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में अवैध रूप से चल रही पनीर फैक्ट्री, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बंद कराने की मांग
Shravasti News: नासिरगंज जमुनहा, सिरसिया, इकौना, गिलौला, तिलकपुर मोड़, लक्ष्मणनगर,सेमगढा, बीरपुर,कटरा,सेमरी समेत अधिकांश बाजारों व कस्बों में मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री से उपभोक्ता परेशान हैं।
shravasti news
Shravasti News: इंडो-नेपाल सीमा से जुड़े जनपदों में खाद्य पदार्थों में मिलावट एक गंभीर समस्या है जो आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। इस समस्या को रोकने के लिए संबंधित विभाग को पूरी सिद्दत से मिलावट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करनी चाहिए, और लोगों को खाद्य पदार्थों में मिलावट के बारे में जागरूक भी करना चाहिए।
श्रावस्ती के नासिरगंज जमुनहा, सिरसिया, इकौना, गिलौला, तिलकपुर मोड़, लक्ष्मणनगर,सेमगढा, बीरपुर,कटरा,सेमरी समेत अधिकांश बाजारों व कस्बों में मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री से उपभोक्ता परेशान हैं। यदा-कदा संबंधित विभाग की जांच केवल कागजों में ही सीमित होकर रह गया है।
ब्रांडेड पैक में भी नकली खाद्य पदार्थ की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा कभी कभार किया जाता है।तो उसको भी विभाग फाइलों तक सीमित करके अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाता है। एक ओर आम जनता महंगाई की मार तो दूसरी ओर मिलावट से उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में इन दिनों स्थित और बहुत खराब है। उपभोक्ताओं से असली सामान का दाम लिया जा रहा है और एवज में नकली सामान मिल रहा है। ब्रांडेड पैक में भी नकली सामान की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा किया जा रहा है।
दाल, तेल, मसाला, मिठाई, खोया और दूध आदि खाद्य पदार्थों में मिलावट कर बेचा जा रहा है। एक दुकानदार ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि कुछ दुकानदार अधिक मुनाफाखोरी के चक्कर में पैक ब्रांडेड खाद्य पदार्थों की नकली खाद्य पदार्थ भी बेच रहे हैं। इन दिनों नकली कपूर व पूजा सामग्री की ब्रिकी भी की जा रही है। गिलौला बाजार में खाद्य विभाग बहुत कम सैंपलिग करता है। उपभोक्ता जितेंद्र कुमार रमेश कुमार, ईश्वर प्रसाद, राजेश कुमार और अशोक का कहना है कि खाद्य विभाग इन मिलावटखोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसकी बानगी के तौर पर जिले के बदला चौराहा क्षेत्र में स्थित एक पनीर की फैक्ट्री है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला अपशिष्ट सीधे पास के सरकारी तालाब में गिराया जा रहा है जिसमें तालाब का पानी पूरी तरह से दुषित हो चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि जहरीला पानी पीकर आधा दर्जन जानवरों की मौत हो चुकी है। साथ ही तालाब के आसपास भीषण दुर्गंध होने के कारण लोग सांस भी नहीं ले पा रहे हैं। समाजसेवियों का कहना है कि तालाब में एक भी मेढक नही मिलेगा। यह जहर लोगों के साथ जानवरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।
बताया कि यह फैक्ट्री अवैध तरीके से चल रही है जो पनीर बनाने का काम करती है। पनीर फैक्ट्री का जहरीला पानी आम लोगों के साथ जानवरों के लिए मुसीबत बना हुआ है इस फैक्ट्री के कारण पानी के साथ वायु प्रदुषण फैल रहा है।बदला चौराहे के क्षेत्रीय लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए इस फैक्ट्री को तत्काल बंद कराने की मांग की है।वही जिला मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधीर राय ने कहा कि विभाग को इसकी कोई जानकारी नही है।अब जानकारी मिली है जल्द ही विभाग ऐसे कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला कर जांच करेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge