Shravasti News: आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित सेवायोजन अधिकारी का कटा वेतन, कारण बताओ नोटिस जारी

Shravasti News: बैठक में जिलाधिकारी ने शासन द्वारा जारी आईजीआरएस माह-अप्रैल, 2025 की रैंकिंग में जनपद श्रावस्ती को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के कुल 41 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 15 May 2025 10:18 PM IST
Small salary of service planning officer absent in IGRS review meeting, notice issued explaining reasons
X

आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित सेवायोजन अधिकारी का कटा वेतन, कारण बताओ नोटिस जारी (Photo- Social Media)

Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की । इस दौरान डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल पर असंतुष्ट फीडबैक पाए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया और कई अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी है। दौरान डीएम ने सभी जिला स्तर अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर डिफाल्टर होने वाली शिकायतों की आख्या को तत्काल अनिवार्य रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करते हुये आख्या अपलोड करना सुनिश्चित करें।


उन्होने यह भी निर्देश दिया कि सम्बन्धित अधिकारी एवं पटल सहायक असंतुष्ठ फीडबैक पर विशेष ध्यान दें। सभी विभाग कम से कम 80 प्रतिशत से ऊपर संतुष्ट फीडबैक रखने का प्रयास करें, जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित न होने पाये। आगामी बैठक में प्रत्येक विभाग के द्वारा संतुष्ठ फीडबैक कम पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन काटने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।


आईजीआरएस की रैंकिंग में श्रावस्ती को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त

बैठक में जिलाधिकारी ने शासन द्वारा जारी आईजीआरएस माह-अप्रैल, 2025 की रैंकिंग में जनपद श्रावस्ती को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के कुल 41 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव, शिकायत लिपिक/नाजिर चन्द्रमौली श्रीवास्तव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव को उनके विशेष योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनकी सराहना भी की। इसके अलावा विगत दिनों मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत जनपद को प्रथम स्थान मिलने पर नोडल अधिकारी व उपजिलाधिकारी पीयूष जायसवाल को निरंतर मानिटरिंग कर जिले को प्रथम स्थान दिलाने में उनके विशेष सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।



जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में जनपद श्रावस्ती ने टॉप-5 में अपनी जगह बनाते हुए दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिले के सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हुई है। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि आगे भी हमारा यही प्रयास रहेगा कि इस सूची में शीर्ष पर बने रहे और जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। इसके लिए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सतत रूप से मेहनत करने की जरूरत है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह, समस्त उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नाजिर चन्द्रमौली श्रीवास्तव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव एवं समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्ष व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story