Shravasti News: : सीएमओ ने आरोग्य मेला निरीक्षण में पाई खामियां

Shravasti News : पीएचसी टिटिहिरिया व पड़वलिया में औचक निरीक्षण, दवाओं व स्टाफ की कमी उजागर

Radheshyam Mishra
Published on: 28 Sept 2025 9:39 PM IST
Shravasti News: : सीएमओ ने आरोग्य मेला निरीक्षण में पाई खामियां
X

Shravasti News

Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती जनपद के सीएमओ द्वारा रविवार को सिरसिया विकास खंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिटिहिरिया और पड़वलिया में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का औचक निरीक्षण किया। हालांकि आरोग्य मेलों में औपचारिकता की स्थिति ही सामने आ रही है, वही औचक निरीक्षण की मामले भी सामने आ रही हैं, जहाँ अधिकारियों को गैरहाजिर कर्मचारी, अपर्याप्त व्यवस्थाएँ और दवाओं की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे सेवाएँ बाधित भी हो रही हैं।

हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में सुधार के लिए सीएमओ (CMO) और डीएम (DM )द्वारा औचक निरीक्षण भी किए जा रहे हैं, और कर्मचारियों के वेतन रोकने तथा कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।ऐसा देखा गया है कि कई आरोग्य मेलों में डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं होते हैं, जिसके कारण व्यवस्थाएँ ठप्प रहती है।वही मरीजों के लिए पर्याप्त दवाएँ, जाँच की सुविधाएँ और अन्य स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध नहीं होती है। इसके साथ ही कुछ स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी ओपीडी रजिस्टर में दर्ज नहीं होते हैं जिससे भविष्य में मरीजों के इलाज में समस्या अक्सर आ जाती है। वहीं कुछ जगहों पर खराब स्वास्थ्य केंद्र और सुविधाओं की भी शिकायतें मिलती हैं, जिस कारण भी समास्याएं बनी हुई है।

वही श्रावस्ती सीएमओ डा ए के सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री अरोग्य मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान मेले में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सकीय स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर मौजूद चिकित्सा अधिकारियों और कर्मियों से सीधे संवाद किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। सीएमओ ने बताया है कि मेले में आए मरीजों से भी उन्होंने बातचीत की और उनकी समस्याओं को समझा। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी आने वाले मरीजों को पंजीकरण से लेकर इलाज तक की प्रक्रिया में कोई कठिनाई न हो। इसके साथ ही दवाओं की उपलब्धता, जांच सेवाओं और रेफरल की व्यवस्था की भी समीक्षा की है। बताया कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि दोनों केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले की समुचित व्यवस्था की गई थी। अधिकांश आवश्यक जांच उपकरण और दवाएं उपलब्ध थीं तथा चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम व अन्य स्टाफ समय पर उपस्थित थे। डॉ. सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की यह प्राथमिकता है कि हर रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य मेलों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो और उन्हें लाभ मिल सके। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. प्रवीण कुमार सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!