Shravasti News: संवाद से सुलझे मतभेद, मिशन शक्ति के तहत 5 परिवारों में लौटी खुशियां

Shravasti News: श्रावस्ती पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की पहल से मिशन शक्ति 5.0 के तहत पांच बिखरे परिवारों में लौटी आपसी समझदारी और रिश्तों की मिठास।

Radheshyam Mishra
Published on: 19 Oct 2025 6:03 PM IST
Shravasti News: संवाद से सुलझे मतभेद, मिशन शक्ति के तहत 5 परिवारों में लौटी खुशियां
X

Chandauli News: कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ ही अब खाकी रिश्तों को भी जोड़ने का काम कर रही है। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत चंदौली पुलिस लगातार ऐसे दंपत्तियों को फिर से मिलाने में जुटी है, जो आपसी विवाद के कारण अलग हो गए थे। इसी क्रम में थाना नौगढ़ की पुलिस ने एक बिछड़े दंपत्ति को फिर से एक कर खुशियां लौटाई हैं।

थाना नौगढ़ की पहल बनी मिसाल

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चल रहे “मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0” के तहत थाना नौगढ़ एवं मिशन शक्ति केंद्र की टीम लगातार सामाजिक पहल कर रही है। इसी अभियान के अंतर्गत 19 अक्टूबर 2025 को थाना नौगढ़ में एक दंपत्ति, जो पारिवारिक विवाद के कारण अलग रह रहे थे, को समझा-बुझाकर एक साथ रहने के लिए तैयार किया गया।


समझाइश से लौटाई घर की खुशियां

थाना नौगढ़/मिशन शक्ति केंद्र की टीम ने दोनों पक्षों को नोटिस और मोबाइल के जरिए बुलाया। बैठक में परिवारिक मूल्यों और रिश्तों के महत्व पर विस्तार से बातचीत की गई। पुलिस टीम ने दोनों को धैर्यपूर्वक समझाया कि जीवन में एक-दूसरे का सम्मान और विश्वास ही रिश्तों की सबसे बड़ी ताकत है।


आपसी सहमति से सुलझा विवाद

काफी बातचीत और समझाइश के बाद पति-पत्नी ने एक-दूसरे की गलतियों को स्वीकार किया और फिर से मिलकर नया जीवन शुरू करने का निर्णय लिया। बिना किसी दबाव के दोनों ने आपसी सहमति से साथ रहने की हामी भरी।


खुशियों भरा समापन

थाना नौगढ़ की इस पहल से न केवल एक परिवार की टूटन रुकी बल्कि घर में फिर से खुशियों का माहौल लौट आया। मिशन शक्ति अभियान के इस मानवीय प्रयास ने यह साबित किया कि पुलिस केवल कानून की रखवाली ही नहीं करती, बल्कि समाज में रिश्तों को जोड़ने का भी काम करती है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!