Shravasti News: श्रावस्ती में बरसात से किसानों के चेहरे खिले, डिप पर पानी का बहाव तेज, बाढ़ से निपटने को प्रशासन की सतर्क दृष्टि

Shravasti News: श्रावस्ती जिले में लगातार हो रही बारिश से किसानों को धान की नर्सरी लगाने में राहत मिली है, वहीं नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में हथिया कुंडा नाले का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। प्रशासन ने बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 23 Jun 2025 10:58 PM IST
Shravasti News: श्रावस्ती में बरसात से किसानों के चेहरे खिले, डिप पर पानी का बहाव तेज, बाढ़ से निपटने को प्रशासन की सतर्क दृष्टि
X

Shravasti News: नेपाल सीमा से लगे श्रावस्ती में पिछले तीन दिन से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। जिले के सिरसिया विकासखंड समेत जिले भर में सोमवार की सुबह मुसलधार बारिश हुई। इससे किसानों को धान की नर्सरी लगाने में बड़ी राहत मिली है।

गिलौला के सुबखा गांव निवासी स्थानीय किसान के के तिवारी ने बताया कि बारिश से धान की रोपाई का काम आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर मौसम इसी तरह साथ देता रहा तो अच्छी फसल की उम्मीद है। यह किसानों की आजीविका के लिए फायदेमंद होगा। श्रावस्ती में बड़ी संख्या में किसान धान की नर्सरी लगा रहे हैं। स्थानीय निवासी बुद्धि सागर, अनिल मिश्र, महेश कुमार, पूजा देवी, गीता देवी, हिना देवी और मधु ने बताया कि बारिश से सभी किसान खुश हैं। उनका कहना है कि बारिश का यह दौर जारी रहने से धान की रोपाई में और सहूलियत मिलेगी।



वही जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में नेपाल के पहाड़ों पर हो रही बारिश से हथिया कुंडा नाले का जलस्तर बढ़ गया है। दुर्गापुर केपी खाकी दास कुट्टी स्थित डिप पर पानी का बहाव तेज हो गया है। कुछ लोग पानी के कम होने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग तेज बहाव में भी नाला पार करने को मजबूर हैं।बता दें कि दुर्गापुर के ग्राम प्रधान अभिनाश सिंह ने बताया कि दिल्ली से आए चार लोग पिछले कई घंटे से डिप पर पानी के कम होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुल निर्माण का बजट स्वीकृत कर दिया है, लेकिन प्रशासन अभी तक कार्य शुरू नहीं कर पाया है।



प्रधान ने पिछली दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि बृजलाल नामक व्यक्ति इसी नाले में डूब गया था। उनकी लाश चार दिन बाद मिली थी। उन्होंने चिंता जताई कि आपात स्थिति में मरीजों को ले जाने में भी परेशानी होती है।प्रधान नेबताया कि कैसे बच्चे खतरनाक स्थिति में नाला पार कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से पुल निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग की है, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।

दुसरी तरफ डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि बाढ़ से बचाव की जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है। उन्होंने बताया कि बाढ़ को लेकर प्रशासन सतर्क निगरानी कर रहा है। इससे निपटने की सभी व्यवस्थाएं पूरी है।कहा कि बाढ़ से राहत व बचाव कार्यों की तैयारियां पूरी है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है कि वह बाढ़ को लेकर सतर्क निगरानी रखेंगे किसी भी तरह की लापरवाही होने पर संबंधित पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं, पशु टीकाकरण की रोकथाम पर फोकस किए जाने का निर्देश दिया जा चुका है। बताया कि जिले में 19 बाढ़ चौकियां, 28 मानव, 9 पशु शरणालय तैयार है। साथ ही 67 नावें, 293 गोताखोर, 178 प्रशिक्षित आपदा मित्र तैनात किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सहायता के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम का गठन किया जा चुका है।किसी को भी कही पर कोई समास्याएं हो रही है तो बाढ़ नियंत्रण हेल्पलाइन नंबर: 05250-297302, 8545092198, 8960498147 पर सम्पर्क करके अपनी समास्याएं बता सकते हैं। तत्काल सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!