TRENDING TAGS :
Shravasti News : तराई में बारिश से किसान परेशान, धान और बुआई वाली फसलों की सुरक्षा पर सलाह
Shravasti News : श्रावस्ती में बारिश से धान की फसल खतरे में, किसानों ने कटाई शुरू की, कृषि विभाग ने सावधानी बरतने की दी सलाह।
Shravasti Weather Alert ( Image From Social Media )
Shravasti News : दो दिनों से बदलते मौसम और मंगलवार भोर से रूक-रूक कर हो रही बूंदाबांदी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। आज सुबह से आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। सूर्यदेव के दर्शन न होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।किसानों का कहना है कि अगेती धान की फसल अब पककर तैयार है और कटाई शुरू हो चुकी है। लगातार बारिश से फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया है। खेतों में गिरी हुई धान की बालियां भीगने से अंकुरण का डर है।
खेतों और खलिहानों में पड़ी धान की फसल भीग जाने से आलू, मटर, चना, सरसों और अलसी जैसी बोआई वाली फसलें भी खराब होने का खतरा बढ़ गया है। मौसम विशेषज्ञों ने बूंदाबांदी और बादल छाए रहने की संभावना जताई है।किसानों ने अगेती पककर तैयार धान की फसल की कटाई और पिटाई शुरू कर दी है। कुछ किसान मजदूरों से हाथ से कटाई करवा रहे हैं, जबकि कंबाइन मशीन से कटाई करने वाले किसान फसल को सूखने के लिए बाहर रख रहे हैं।
कृषि विभाग ने किसानों को फसल की कटाई और भंडारण के दौरान सावधानी बरतने और निचले इलाकों में जलभराव से बचाव की सलाह दी है। मौसम की वजह से बढ़े जुकाम, खांसी और सांस रोगियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। भिनगा स्थित जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में खांसी, जुकाम, बुखार और सांस के मरीज बढ़ गए हैं। फिजिशियन डॉ. अरबिंद के अनुसार, ओपीडी में मरीजों की संख्या 25 प्रतिशत बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आया है। आगामी 24 घंटों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है। हवा सामान्य व तेज चल सकती है और औसतन तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है। कृषि विभाग ने 31 अक्टूबर तक बोआई और कटाई का काम रोकने तथा खेतों और खलिहानों में जलभराव से बचाव की व्यवस्था पहले से करने की सलाह दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



