TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में बच्ची समेत तीन की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल
Shravasti News: सेमरी तरहर मार्ग पर धर्मनगर गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे महिला बाइक से गिर गई और बोलेरो महिला को रौंदते हुए आगे निकल गई।
श्रावस्ती में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में बच्ची समेत तीन की मौत (Photo- Social Media)
Shravasti News: जनपद श्रावस्ती के अलग-अलग सड़क हादसों में बालिका समेत तीन लोगों की मौत हो गई है । साथ ही एक दर्जन अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में भिनगा कोतवाली के राजापुररानी निवासी फूला देवी (46) पत्नी राम अभिलाष शाम को बेटे मुलायम (23) के साथ बाइक से अपनी बहन के घर इकौना के घोलवा तमाही गांव जा रही थी। दौरान रास्ते में सेमरी तरहर मार्ग पर धर्मनगर गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे महिला बाइक से गिर गई और बोलेरो महिला को रौंदते हुए आगे निकल गई। इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भैंस से टकराने से हुआ हादसा
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।इसी तरह गिलौला थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर निवासी सुभाष चन्द्र (21) पुत्र राम सूरत शाम को बाइक से बहराइच से घर वापस लौट रहा था। दौरान भिनगा बहराइच मार्ग पर मोहरनिया पुल के पास वह सड़क पार कर रही भैंस से टकरा गया। इससे वह गंभीररूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी क्रम में कोतवाली भिनगा के जानकी नगर कला निवासी निशा (3) पुत्री लल्लू परिजनों के साथ सिरसिया के कुथनी गांव रिस्तेदारी में गई थी।
वह परिजनों के साथ ई-रिक्शा से वापस घर लौट रही थी। दौरान कुथनी गांव से कुछ दूर आने पर चालक ई-रिक्शा रोककर सवारी उतारने लगा। इस बीच निशा ई-रिक्शा से सड़क पर उतर गई और पीछे से आ रहे बाइक ने टक्कर मार दिया। इससे बालिका घायल हो गई। जिसे परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव लेकर घर चले आए।
खम्भे से टकरा गई बाइक
इसी क्रम में अलग अलग सड़क हादसों में आठ लोग घायल-हो गए है।मिली जानकारी के अनुसार थाना सिरसिया थाना क्षेत्र के धन्नीडीह निवासी सुबराती (37) रविवार लखनऊ से मजदूरी कर बाइक से घर वापस आ रहा था। उसके साथ इसी गांव के इलियास (15) व मोहम्मद अकरम (14) भी बाइक पर सवार थे। सिरसिया के चिल्हरिया गांव के पास बच्चों को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घूर पर चढ़ते हुए खम्भे से टकरा गई। हादसे में तीनो घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज जारी है।
इसी तरह से भिनगा के मुजेहना मोड़ के पास बाइक भैंस से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार गोड़धोई निवासी सुभाष (18) पुत्र मनीराम गंभीररूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह से भिनगा के काली मंदिर के पास दो बाइकों में टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार भिनगी निवासी अजय (24) पुत्र ननकन व दूसरी बाइक पर सवार राजापुररानी निवासी अर्जुन (21) पुत्र लालमथन व मुन्ना (22) पुत्र सैफू गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराय गया। जहां मुन्ना की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। इसी तरह से जिले के नवीन माडर्न थाना क्षेत्र के कटरा निवासी गंजन (15) पुत्री राम धीरज ई-रिक्शा से बलरामपुर के चरईडीह गांव रिस्तेदारी में जा रही थी। दौरान रतनवा स्कूल के पास बगल से निकल रहे बोलेरो की चपेट में आकर घायल हो गई। जिसे सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया।
दो पिकप वाहन आमने-सामने टकरा गए
इसी क्रम में जिला के थाना सिरसिया क्षेत्र में भिनगा जंगल में केन नाले के पास दो पिकप वाहन आमने-सामने टकरा गए।एक पिकप में मुर्गियां लदी थी।वही दुसरी में पशु लादे थे। मुर्गी लदा पिकप जोगा गांव का रहने वाला इजरायल 21 वर्षीय,बभन पुरवा के 23 वर्षीय जुबेर और खैरी परसोहना के 19 वर्षीय इरफान सवार थे।सभी सिरसिया में मुर्गीयों की सप्लाई देने जा रहे थे। दूसरी पिकप गिलौला से पशु आहार लेकर सिरसिया जा रही थी।
बताया जा रहा है कि टक्कर भीषण थी जिस कारण दोनों पिकप पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिनगा भर्ती कराया गया है।जिनका इलाज चल रहा है।वही पशुओं से भरा पिकप चलाने वाला मोती लाल यादव मौके से फरार हो गए हैं।वही एक अन्य घटना सिरसिया थाना क्षेत्र के तेंदुआ रतना पुर के पास हुई।जब एक तेज रफ्तार बोलेरा खंडित होकर बिजली के खंम्बे से टककराई और पलट गई जिसमें दो लोगों को मामूली चोटे आई।
पुलिया से टकराई कार, छह लोग घायल
बारातियों को लेकर जा रही कार सिरसिया थाना क्षेत्र के चिर्रीपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार में सवार सकरुनिशा (25) पत्नी शाबान, रेशमा (30) पत्नी अहमद रजा, आदिल (4) पुत्र शाबान, अख्तर राजा (7) पुत्र शाबान, मरियम (6) पुत्री शाबान व अनन्या (8) पुत्री अहमद राजा घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी सिरिसया में भर्ती कराया गया। जहां से दो घायलों को रेफर कर दिया गया। सभी घायल बलरामपुर जनपद के गुल्हरिया के रहने वाले थे। बारात गुलहरिया से सिरसिया थाना क्षेत्र के गुलरा आ रही थी। बताया जाता है कि चालक को झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!