TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में तीन की मौत, परिजनों में कोहराम
Shravasti News: जिले के थाना गिलौला क्षेत्र के गिलौला कस्बे में एक दर्दनाक घटना घटी है। यहां छत से कपड़े उतारते समय करंट की चपेट में आई बहन को बचाने की कोशिश में भाई की मौत हो गई।
श्रावस्ती में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में तीन की मौत, परिजनों में कोहराम (Photo- Newstrack)
Shravasti News: जिले में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में महिला समेत तीन की मौत हो गई है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में थाना इकौना क्षेत्र के पश्चिमी केवटन पुरवा में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां लुधियाना में काम करने गए कल्लू राम की 2 मंजिला छत से गिरने से मौत हो गई। कल्लू राम अपने पिता घनश्याम के इकलौते वारिस था।
बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब कल्लू राम काम से घर लौटे और छत पर गए। वहां से अनियंत्रित होकर अचानक नीचे गिर गया जिसके बाद उसे लोगों ने अस्पताल भर्ती कराया। किन्तु इसी दौरान उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कल्लू राम अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। वह अपनी बहन की शादी की तैयारी कर रहा था। आर्थिक परेशानी के कारण बहन की अभी तक शादी नहीं हो पाई थी। ग्रामीण किशन कुमार, वीरू, कपिल ,संजय और रविकुमार ने दुख व्यक्त किया है और उसके परिवार के लिए सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
करंट लगने से मौत
इसी तरह से जिले के थाना गिलौला क्षेत्र के गिलौला कस्बे में एक दर्दनाक घटना घटी है। यहां छत से कपड़े उतारते समय करंट की चपेट में आई बहन को बचाने की कोशिश में भाई की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गिलौला बाजार के बौद्ध परिपथ पर चश्मा बनाने की दुकान चलाने वाले रवि गुप्ता की बहन पूजा गुप्ता मायके आई हुई थीं। पूजा की शादी कुछ वर्षो पूर्व बलरामपुर में हुई थी। हल्की बारिश के दौरान, बहन पूजा आंगन में लगी रस्सी पर कपड़े सूखने के लिए टांगने गई थी। अचानक उस में करंट उतर आया और पूजा करंट की चपेट में आ गई। पूजा की चीख सुनकर रवि जल्दबाजी में बिना मेन स्विच बंद किए ही उसको बचाने दौड़ पड़ा। दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। पूजा तो बच गई, लेकिन रवि को गंभीर हालत में आस पास के लोगों ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिलौला ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच रेफर किया गया। बहराइच में इलाज के दौरान रवि की मौत हो गई।
बताया जा रहा की रवि तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उनके बड़े भाई भोला गुप्ता होटल चलाते हैं। छोटा भाई दोना-पत्तल का व्यवसाय कर जीवन यापन करते हैं। जबकि मृतक रवि के दो बच्चे एक बेटा हर्ष और बेटी कनक है। वहीं मृतक रवि के पिता पहले से अस्वस्थ चल रहे हैं। परिवार में दो अविवाहित बहने भी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसी तरह से जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बधनी गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने मृतका के पति दुर्गेश कुमार गौतम को कानीबोझी नहर के पास से को गिरफ्तार कर लिया है।
आत्महत्या या हत्या
बताया जाता है कि कला निवासिनी मृतका किरन (28) की शादी आठ वर्ष पहले बंधनी के दुर्गेश गौतम से हुई थी। मृतका के पिता कन्हैया लाल गौतम का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। बताया है कि शनिवार को ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी को मार कर टीन शेड के पाइप से लटका दिया। यह आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। वहीं मृतका के दो बच्चे 7 वर्षीय आम्रपाली और 5 वर्षीय आराध्य हैं । मल्हीपुर पुलिस ने जाँच पड़ताल के बाद पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार हुआ। मृतका के पिता ने बताया कि उनका दामाद एक एनजीओ में जमुनहा ब्लॉक में काम करता था। वह हाल ही में फतेहपुर चला गया था और बीच-बीच में घर आता था। मायके पक्ष का आरोप है कि दामाद मृतका से ठीक से बात नहीं करता था। साथ ही मायके पक्ष ने मृतका के देवर दिलीप कुमार पर भी तीन बार मारपीट करने का आरोप लगाया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge