TRENDING TAGS :
Shravasti News : बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा और रिमझिम बारिश से गर्मी से राहत
shravasti News: हिमालय की तलहटी श्रावस्ती में दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम में परिवर्तन दिखा और तराई के आसमान पर बादल उमड़ने लगे।
weather change light rain and winds bring relief from heat (Social media)
Shravasti News: हिमालय की तलहटी श्रावस्ती में दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम में परिवर्तन दिखा और तराई के आसमान पर बादल उमड़ने लगे। कुछ देर बाद ही रिमझिम बरसात होने लगी। साथ ही हवा का रुख भी कुछ तेज हो गया। इससे लोगों को फिलहाल उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है।
रविवार को सुबह से कड़ी धूप रही है और भीषण गर्मी के बाद आसमान पर अचानक मौसम बदला और बादलों के उमड़ घुमड़ के बाद तेज धूल भरी आंधी के साथ रिमझिम बरसात शुरू हो गई जो देर शाम तक रूक रूक कर जारी रही है। साथ ही हवा का रुख भी कुछ तेज होने लगा। इसके साथ ही रिमझिम बरसात होने लगी। इससे मौसम सुहाना हो गया। और लोगों को उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली। इससे पहले शनिवार की रात काफी उमस रही। हवा गुम हो जाने के कारण बंद कमरों में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे।
मानसून के जल्द आने की संभावना
हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि मानसून 20 जून के बाद आने की पूरी संभावना है। बताया कि पुरवा हवा के दौरान तापमान में कमी आने के बाद भी गर्मी अधिक महसूस होती है लेकिन अब तराई के जिले में मानसून के जल्द आ जाने की संभावना है। इससे न सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी रविवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
खेतों की जुताई करके छोड़ देना चाहिए
मौसम विभाग के अनुसार अभी भीषण गर्मी पड़ेगी। हालांकि बीच बीच में मौसम करवट लेता रहेगा। इससे लोगों को थोड़ी बहुत गर्मी से राहत मिलेगी जो एक अच्छा संकेत है। कृषि विभाग उपनिदेशक सुरेद्र चौधरी ने बताया है कि इसका किसानों को भरपूर फायदा उठाना चाहिए और खेतों की जुताई करके छोड़ देना चाहिए, जिससे खेतों की उर्बरक शक्ति को बढावा मिले।साथ ही दूब जैसे खरपतवार का जड़ से सफाया हो सके। साथ ही बताया है कि हालांकि तेज हवाओं से आम की फसल को आंशिक नुक़सान हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!