TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: बाल श्रम के खिलाफ एएचटीयू व श्रम विभाग की संयुक्त कार्रवाई, छह नाबालिग रेस्क्यू
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में एएचटीयू पुलिस और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने बाल श्रम के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए छह नाबालिग बच्चों को विभिन्न दुकानों और वर्कशॉप से रेस्क्यू किया।
Siddharthnagar News: मानव तस्करी एवं बाल श्रम उन्मूलन के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना एएचटीयू पुलिस ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी सिद्धार्थनगर की संयुक्त टीम के साथ शुक्रवार को थाना क्षेत्र सिद्धार्थनगर के अंतर्गत ढाबों, दुकानों, वर्कशॉप, गैराजों आदि संदिग्ध स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ के निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू राम कृपाल शुक्ला, उपनिरीक्षक भीम सिंह, अन्य पुलिसकर्मी तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री उज्जवल त्रिपाठी की टीम ने क्षेत्र में व्यापक जांच की।चेकिंग के दौरान टीम ने छह नाबालिग बालकों को विभिन्न वर्कशॉप व दुकानों पर श्रम करते हुए पाया। तत्पश्चात सभी बच्चों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। श्रम अधिकारी द्वारा संबंधित वर्कशॉप और दुकान मालिकों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई।
टीम ने दुकानों, गैराजों और वर्कशॉप संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि किसी भी 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिग बालक या बालिका से कार्य न कराया जाए। साथ ही, आम जनमानस को मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति तथा बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक किया गया।एएचटीयू व श्रम विभाग का यह अभियान जिले में बाल श्रम और मानव तस्करी की रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। टीम ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे स्थलों पर निरंतर निगरानी और कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







