Siddharthnagar News: परिवार परामर्श केंद्र की पहल से टूटते 7 परिवारों को मिला नया जीवन

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में ‘नई किरण’ पहल के तहत पुलिस प्रशासन ने 7 टूटते परिवारों को फिर से जोड़ा। महिला थाना में आयोजित कार्यक्रम में 9 मामलों में से 7 का सफल समाधान किया गया।

Intejar Haider
Published on: 7 Sept 2025 4:42 PM IST
Siddharthnagar News: परिवार परामर्श केंद्र की पहल से टूटते 7 परिवारों को मिला नया जीवन
X

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के कुशल नेतृत्व में परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) कार्यक्रम के तहत 07 बिखरते परिवारों को फिर से जोड़ा गया। यह कार्यक्रम महिला थाना सिद्धार्थनगर में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 09 पारिवारिक विवादों की पत्रावलियाँ प्रस्तुत की गईं। इनमें से 07 मामलों का सफल निस्तारण कर परस्पर सुलह कराई गई, जबकि 02 प्रकरणों में बातचीत जारी है।

इस सराहनीय प्रयास में अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत सौरयान (IPS) के पर्यवेक्षण में कार्य संपन्न हुआ।कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती भाग्यवती पाण्डेय एवं परामर्शदात्री टीम – महिला हे०का० आशा गौड़, महिला आरक्षी नेहा सिंह, प्रियंबदा सिंह, शिवानी सिंह, रीना व शिखा खरवार ने अहम भूमिका निभाई।

निस्तारित प्रकरणों में शामिल जोड़ों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

1. नशदुननिशा पत्नी रमजान अली (मधवापुर, थाना ढेबरूआ)

2. जहीदुननिशा पत्नी अकबर अली (दत्तपुर, थाना शोहरतगढ़)

3. जन्नत पत्नी रफीउल्लाह (तेनुआ, थाना कठेला समय माता)

4. मंजू पत्नी पंचम (सजनी, थाना जोगिया उदयपुर)

5. अनारकली पत्नी बालमुकुंद (मुड़ीला, थाना शोहरतगढ़)

6. सुनीता पत्नी शिवकुमार (नादेपार, थाना जोगिया उदयपुर

7. मीरा पत्नी जीत बहादुर (केनवरिया, थाना कपिलवस्तु)

पुलिस प्रशासन की इस संवेदनशील व मानवीय पहल से कई परिवारों में फिर से सौहार्द बहाल हुआ है। “नई किरण” जैसी पहल सामाजिक स्थिरता और आपसी समझ को सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!