TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: सांसद खेल महोत्सव में उमड़ा उत्साह, शोहरतगढ़ बना खेल भावना का प्रतीक
Siddharthnagar News: सांसद जगदंबिका पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, हजारों युवाओं ने दिखाया जोश, खेलों के जरिए एकता और अनुशासन का संदेश।
सांसद खेल महोत्सव में उमड़ा उत्साह, शोहरतगढ़ बना खेल भावना का प्रतीक (Photo- Newstrack)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन आज शोहरतगढ़ के तिरंगा तिराहा पर बड़े ही उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय जगदंबिका पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजन में हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया और मैराथन दौड़ सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य का साधन नहीं, बल्कि यह अनुशासन, एकता और टीम भावना का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। सांसद ने कहा कि स्वस्थ और ऊर्जावान युवा ही देश का भविष्य हैं, इसलिए खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना समय की मांग है।
महोत्सव में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। इस अवसर पर राजा योगेंद्र प्रताप सिंह, लालजी त्रिपाठी, पवन मिश्रा, नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, अरुण प्रजापति, मनोज वर्मा, रवि अग्रवाल, उमा अग्रवाल, कौशलेंद्र त्रिपाठी, संतोष पासवान, शिव शक्ति शर्मा, बीपी यादव (प्रधानाचार्य शिवपति इंटर कॉलेज), अरविंद अग्रहरि (प्रधानाचार्य शारदा पब्लिक स्कूल), पाटेश्वरी प्रसाद (प्रधानाचार्य सीपीएस पब्लिक स्कूल) सहित अनेक शिक्षाविद, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान क्षेत्र में खेल भावना, उत्साह और एकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सांसद खेल महोत्सव ने न केवल युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि समाज में सकारात्मकता और प्रेरणा का संदेश भी दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



