TRENDING TAGS :
Siddharthnagar: राप्ती नदी घाट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में छठ महापर्व की शाम राप्ती नदी घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
Siddharthnagar News
Siddharthnagar News: छठ महापर्व के अवसर पर सोमवार की शाम राप्ती नदी तट, भारतभारी सागर, जखौली पोखरा व तेनुहार पोखर सहित विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं ने घुटनों तक जल में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और छठी मइया से अपने परिवार की सुख-समृद्धि, आरोग्य व मंगल की कामना की।दोपहर से ही महिलाएं और बच्चे पारंपरिक गीत-सोहर गाते हुए बांस की बहंगी में पूजा सामग्री लेकर घाटों की ओर निकले। बहंगी लचकत जाय, भरिहवा जै होउं कवनरम, भार घाटे पहुंचाय… जैसे लोकगीतों से पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा।
नहाय-खाय और खरना (छोटी छठ) के बाद सोमवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व का तीसरा दिन संपन्न हुआ। मंगलवार की प्रातः महिलाएं उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करेंगी।पौराणिक मान्यता के अनुसार, छठ व्रत की शुरुआत महाभारत काल में कुंती द्वारा सूर्य देव की आराधना से हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप कर्ण का जन्म हुआ। कहा जाता है कि छठ देवी, सूर्य देव की बहन हैं और उनकी आराधना से जीवन में ऊर्जा, स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार होता है। व्रती महिलाएं पंचमी को एक बार नमक रहित भोजन करती हैं, षष्ठी को निर्जला उपवास रखकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देती हैं तथा सप्तमी को प्रातः सूर्योदय के समय दूसरा अर्घ्य देकर व्रत का पारायण करती हैं।
पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि छठ सूर्य पूजा देव के प्रति कृतज्ञता और आभार प्रकट करने का पर्व है। यह न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज में भाईचारे और प्रकृति के प्रति सम्मान का संदेश भी देता है। उन्होंने समस्त जनपदवासियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। छठ पर्व के दौरान राप्ती नदी तट पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
एसडीएम राजेश कुमार, सीओ बृजेश कुमार वर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस बल के पुरुष एवं महिला कर्मी वर्दी और सादे वस्त्रों में मुस्तैदी से तैनात रहे, वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैम्प भी लगाया गया था। इस अवसर पर नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद सिंह, ईओ सचिन कुमार पटेल, लवकुश ओझा, मधुसूदन अग्रहरि, दिलीप उर्फ छोटे पाण्डेय, संजय बिहारी, शत्रुहन सोनी, लिपिक सै. हसन ताकीब, महंथ मिश्रा, मो. हैदर, कासिम, अर्पित, विवेक, अर्जुन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



