TRENDING TAGS :
Siddharthnagar: डीएम राजा गणपति आर ने यूपीपीएससी परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर के डीएम डॉ. राजा गणपति आर. ने यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया।
Siddharthnagar News
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 के सुचारू संचालन हेतु डीएम डा. राजा गणपति आर. ने रविवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीएम ने जय किसान इंटर कॉलेज, सनई एवं बुद्ध विद्या पीठ डिग्री कॉलेज, नौगढ़ स्थित परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने केंद्र पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डा. राजा गणपति आर. ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, कंट्रोल रूम की निगरानी व्यवस्था तथा परीक्षा कक्षों में शुचिता बनाए रखने की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारियों को समय से उपस्थित रहने और परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल, सीसीटीवी निगरानी एवं नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण में संपन्न हो सके।परीक्षा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा त्वरित नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



