TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में डीएम ने राजस्व वादों और कृषक दुर्घटना बीमा योजना की समीक्षा की
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में डीएम डा. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में राजस्व वादों और कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों की समीक्षा बैठक हुई।
Siddharthnagar News: डीएम डा. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्ञान प्रकाश की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वाद और वसूली के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।डीएम डा. राजा गणपति आर ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों को समय पर सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण लंबित न रहे और सभी कार्य समय सीमा के भीतर निस्तारित किए जाएँ। आवेदन पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग अनिवार्य की गई है।
बैठक में निर्विवाद वरासत और राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा की गई। डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रिपोर्ट स्वयं चेक करके ही भेजें। राजस्व निरीक्षक/लेखपाल स्तर पर यदि कोई प्रकरण लंबित हो तो तुरंत नोटिस निर्गत करें।धारा 24 के वादों को पोर्टल पर फीडिंग कराने के साथ निस्तारित करने, अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर कब्जामुक्त कराने, चकमार्ग का मिट्टी पटाई कार्य पूर्ण कराने और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर पत्थर लगवाने का निर्देश भी दिया गया।
डीएम ने उपजिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार/तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार को प्रतिदिन कोर्ट में बैठकर 3 वर्ष से अधिक के सभी वादों का निस्तारण करने, ऑनलाइन फीडिंग कराने और वरासत के प्रकरणों को समय सीमा के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया। किसी भी प्रकरण में लापरवाही नहीं होने चाहिए।धारा-24, 116, 176, 67, 80 के अंतर्गत प्रकरणों पर कार्यवाही करने, खुर्रा बटवारा के प्रकरण निस्तारित कराने और राजस्व वसूली बढ़ाकर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सभी एसडीएम को प्रत्येक शुक्रवार अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया।बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



