Siddharthnagar News: राजस्व वसूली बढ़ाने और शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर डीएम का जोर

Siddharthnagar News: बैठक में जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर पिछले माह के बैठक की प्रगति की समीक्षा की गयी। डीएम ने बिलिंग के सापेक्ष वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया।

Intejar Haider
Published on: 4 Sept 2025 10:43 PM IST
Siddharthnagar News: राजस्व वसूली बढ़ाने और शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर डीएम का जोर
X

राजस्व वसूली बढ़ाने और शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर डीएम का जोर  (photo: social media )

Siddharthnagar News: विद्युत विभाग के कार्यो एवं वसूली की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर पिछले माह के बैठक की प्रगति की समीक्षा की गयी। डीएम ने बिलिंग के सापेक्ष वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया।

डीएम ने निर्देश दिया कि बिल जमां करने हेतु उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करे, बड़े उपभोक्ताओ का बिल जमां कराने हेतु प्रोत्साहित करे जिससे राजस्व बढ़े। बिल जमां कराने में प्रतिमाह प्रगति ठीक आना चाहिए। इसके साथ ही 1912 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।

कोई भी शिकायत लम्बित नही होना चाहिए

डीएम ने निर्देश दिया कि कोई भी शिकायत लम्बित नही होना चाहिए। डीएम ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि खुले में रखे ट्रान्सफार्मर पर जाली लगाने हेतु स्टीमेट/प्रस्ताव 15 सितम्बर 2025 तक उपलब्ध कराये। कोई भी ट्रान्ससफार्मर खुले में नही होना चाहिए। इसके साथ ही स्कूलों के ऊपर से विद्युत तार को हटाने हेतु निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही विद्युत बिल में सुधार हेतु तहसीलवार कैम्प लगाकर बिल में सुधार लाने हेतु समस्त अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया गया। इसके साथ ही राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी। डीएम ने निर्देश दिया कि अधिशासी अभियन्ता, एसडीओ तथा जेई अपना मोबाइल नम्बर जनता को दे तथा उनका फोन भी उठाये। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओ का निस्तारण कराए।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अजय कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सिद्धार्थनगर ज्ञान प्रकाश, बांसी संतप्रिय गौतम, डुमरियागंज संतोष कुमार त्रिपाठी, समस्त एसडीओ व जेई आदि उपस्थित थे।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!